रविवार प्रातः गेल टाउनशिप खेल मैदान पर पत्रकार इलेवन और पुलिस इलेवन के बीच मैत्री मैच का आयोजन किया गया। पत्रकार इलेवन की कप्तानी भूपेंद्र गौर ने की और पुलिस इलेवन की कप्तानी एसपी अगम जैन ने की, प्रातः 9:00 मैच की शुरुआत टॉस से हुई। 12 अवर के इस मैच में टॉस पत्रकार इलेवन ने जीता और कप्तान भूपेंद्र गौर ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पत्रकार इलेवन की ओपनिंग हिमांशु त्रिवेदी और अहद खान ने की हिमांशु त्रिवेदी द्वारा पत्रकार इलेवन के लिए रनों की संख्या बढ़ाते हुए लगातार कलात्मक शॉट लगाते रहे। दूसरे छोर पर विकेट गिरते रहे लेकिन हिमांशु में पत्रकार इलेवन के लिए अच्छा स्कोर खड़ा किया पत्रकार इलेवन ने कुल 12 अवर में 64 रन बनाए। पुलिस इलेवन की तरफ से बोलिंग की कमान एसपी अगम जेन , थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह, संजय रावत जैसे बालरो ने संभाली और अपना जौहर दिखाया। लेकिन फिर भी पत्रकार इलेवन ने 64 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया। इसके पश्चात अपनी टीम को लेकर भूपेंद्र गौर ने रणनीति बनाई और मैदान पर उतरे पुलिस इलेवन की तरफ से ओपनिंग एसपी अगम जैन और संजय रावत ने की पत्रकार इलेवन की तरफ से बॉलिंग का जिम्मा हिमांशु त्रिवेदी ,अप्पू , सनी डामोर और वीरेंद्र ने संभाली। पत्रकार इलेवन के बालरो ने अच्छी कसी हुई बॉलिंग करते हुए पुलिस इलेवन के बल्लेबाजों को बांधे रखा। रोमांचक मुकाबला मै धीरे-धीरे रनों को बटोरते हुए 11वें ओवर में पुलिस इलेवन ने मुकाबला जीत लिया।
कॉमेंटेटर यशवंत पवार ने सभी को अपने अंदाज मैं कमेंट्री कर मनोरंजन किया। हर चौके, छक्के और विकेट गिरने पर ढोल बजाकर प्रोत्साहित किया गया। मैच खत्म होने के बाद मैन आफ द मैच 42 रनों की पारी खेलने वाले हिमांशु त्रिवेदी को दिया गया। उपविजेता टीम के कप्तान भूपेंद्र गौर को एसपी द्वारा कप प्रदान किया गया । और विजेता टीम को वरिष्ठ पत्रकार चंद्रभान सिंह भदोरिया द्वारा कप प्रदान कर बधाई दी गई।
एसपी अगम जैन ने इस मैत्री मैच मैं सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा इस तरह का आयोजन हर महीने होना चाहिए जिससे हमें एक दूसरे के कार्यक्षेत्र के अलावा व्यक्तिगत व्यवहार भी समझने का मौका मिले। आप सभी ने अच्छा खेल दिखाया आप सभी बधाई के पात्र हैं। वरिष्ठ पत्रकार चंद्रभान सिंह भदोरिया ने कहा इस तरह के प्रायोजन से हमारा आपसी तालमेल बढ़ता है और हमें एक दूसरे को समझने का मौका मिलता है। दिन-रात अपने काम में लगे रहने के बाद इस तरह के माहौल से हमारे अंदर उत्साह का संचार होता है आप सभी ने खेल भावना के साथ काफी अच्छा खेल दिखाया आप सभी को बधाई।