पवई जनपद अध्यक्ष के द्वारा किया गया अलग-अलग ग्राम पंचायतों में औचक निरीक्षण-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 11 25 at 12.06.51 PM

 

जनपद अध्यक्ष पवई श्रीमती मोहनी आनंद मिश्रा द्वारा ग्राम पंचायत बिल्हा, इमलिया, बनोलील ग्राम चांदनपुर का औचक निरीक्षण किया गया प्राथमिक शाला चांदनपुर में स्कूल भवन भवन में पुताई नहीं है जाले लगे मिले जगह जगह कचरा का अंबार लगा है स्कूल के बच्चे बिना यूनिफॉर्म के कमरा में सर्दी के समय बिना टाटफट्टी/चटाई के फर्श में बैठे पाए गए स्कूल में पानी की व्यवस्था नहीं है अध्यक्ष महोदय ने पीएचई एसडीओ से पानी की व्यवस्था हेतु निर्देश दिए स्कूल प्रबंधन को साफ सफाई रखने एवं बच्चों के लिए बैठने की उचित व्यवस्था करने की हिदायत दी गई बाद में आंगनवाड़ी केंद्र चांदनपुर का निरीक्षण किया आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अनुपस्थित पाई गई परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास पवई से अध्यक्ष महोदय ने फोन पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए ग्राम पंचायत बिल्हा एवं इमलिया से पंचायत कर्मचारी नदारद रहे जबकि जिला कलेक्टर पन्ना का आदेश है कि शाम 6:00 बजे तक पंचायत भवन खुले रहेंगे ग्राम बिल्हा एवं ग्राम बनोली में ग्रामीण जनों ने सेल्समैन को लेकर शिकायतें की की सेल्समैन द्वारा दो बार अंगूठा लगवा लिया जाता है एक बार का राशन दिया जाता है एक बार का स्वयं गवन करके घपला किया जा रहा है मशीन की राशन परची नहीं दी जाती सर्वर डाउन होने का बहाना बनाया जाता है सेल्समैन द्वारा व्यापक पैमाने पर कालाबाजारी की जा रही है ग्रामीण जनों ने आरोप लगाए आपूर्ति अधिकारी पवई से अध्यक्ष महोदय ने कड़े शब्दों में दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।

Share This Article
Leave a Comment