प्राथमिक शालाओं के छात्र छात्राओं को 10 किलो एवं माध्यमिक स्कूल के छात्र-छात्राओं को 15 किलो निःशुल्क मूंग 17 व 18 मई को वितरण-आंचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पाण्डे

News Desk
By News Desk
1 Min Read
logo

जिला कटनी – मध्यान्ह भोजन योजना अंतर्गत प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण के तहत प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के छात्र-छात्राओं को समारोह पूर्वक बैग में निःशुल्क मूंग का वितरण किया जायेगा। नगरीय निकायों में 17 मई को और पंचायत मुख्यालयों में 18 मई को निःशुल्क मूंग वितरण किया जायेगा।
कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे प्राथमिक शालाओं के छात्र-छात्राओं को 10 किलोग्राम एवं माध्यमिक शाला के छात्र-छात्राओं को 15 किलोग्राम प्रति छात्र के मान से बैग में निःशुल्क मूंग वितरण किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा है कि मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के 18 मई को होने वाले कार्यक्रम के दौरान पंचायतों में मुख्य अतिथि के हाथों प्रतीक स्वरुप 10-15 छात्र-छात्राओं को मूंग निःशुल्क मूंग मय बैग वितरित किया जाये। इसके बाद पात्रतानुसार छात्र-छात्राओं को सार्वजनिक वितरण प्रणाली की उचित मूल्य दुकान से निःशुल्क मूंग का वितरण किया जाना सुनिश्चित हो।
जिलास्तरीय कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति, डीईओ एवं डीपीसी और ब्लॉकस्तरीय कार्यक्रमों में बीईओ व बीआरसी सुनिश्चित करेंगे। इस दौरान पालक शिक्षक संघ के सदस्यों सहित जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों को भी आमंत्रित करने के निर्देश दिये गये हैं।

Share This Article
Leave a Comment