जिला कटनी – जिले की ग्राम पंचायतों में बनाए जा रहे अमृत सरोवर कार्यों का कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देश पर अधिकारी लगातार निरीक्षण कर रहे हैं, ताकि तालाबों का कार्य समय सीमा पर पूरा हो सके। बुधवार को जिला पंचायत सीईओ जगदीश चंद्र गोमे ने विजयराघवगढ़ जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पिपरा में निर्माणाधीन अमृत सरोवर कार्य का निरीक्षण किया और कार्य को समय पर पूरा करने के निर्देश प्रदान किए।
साथ तालाब के जीर्णाेद्धार को लेकर साइट का निरीक्षण किया और तत्काल कार्य प्रारंभ कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस दौरान कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा लाजरूस केरकेट्टा, जनपद पंचायत सीईओ राकेश शुक्ला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।