गाजीपुर में दिखा गया रोजगार का मुद्दा, युवाओं ने बढ़ चढ़कर किया मतदान. आंचलिक खबरें के रिपोर्टर ने जब युवाओं से सवाल किया तो, उनका कहना यह है कि, हम लोगों को रोजगार चाहिए. इन 5 वर्षों में हमको कोई रोजगार नहीं मिला है. और आज हम अपना पहला मत दे कर के, विकासवादी सरकार चाहते हैं.
गाजीपुर मतदान में दिखा रोजगार का मुद्दा-आँचलिक ख़बरें-महताब आलम
