युवाओं द्वारा चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया-आँचलिक ख़बरें-अटल तिवारी

Aanchalik Khabre
2 Min Read
maxresdefault 80

लहार अनुभव के ग्राम अचलपुरा के स्वामी विवेकानंद पार्क मैं ग्राम के युवाओं द्वारा चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में गौ रक्षा संगठन प्रमुख संतोष चौहान ने कहा कि गौ सेवा करने वाले को समस्त देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है गौ सेवक अपने कार्य क्षेत्र में निरंतर प्रगति करते हुए सफलता का पदार्पण करता है गौ सेवा करने वाले को गौ माता की दुआ रूपी रक्षा कवच प्राप्त होता है गौ सेवक को ब्रह्मांड की कोई नकारात्मक ताकत एवं ग्रह दोष नुकसान नहीं पहुंचा पाते जिस घर में गाय सुखी रहती है गाय की सेवा पूजा होती है वह घर तीर्थ बन जाता है वहां देवताओं का निवास होता है सुख शांति समृद्धि वहां स्थापित होती है कठिन तप साधना से जो पुण्य फल, एवं मुक्ति मोक्ष की प्राप्ति होती है वह गौ सेवा से सहज हो जाती है गाय 24 घंटे ऑक्सीजन देती है गाय की सकारात्मक एनर्जी के प्रभाव से नकारात्मक प्रभाव नष्ट हो जाते हैं प्राण घातक रोग बीमारियों के वायरस नष्ट हो जाते हैं चौपाल में उपस्थित संतो ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि पालतू गाय को दूध निकालने के बाद ना छोड़ें घर के मंदिर में सर्व देवताओं का स्वरूप मानकर पूजा करेंगौ रक्षा संगठन के जिला उपाध्यक्ष राजबल राजावत जी ने भी पर्यावरण के विषय पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पर्यावरण की रक्षा करना हम सभी का कर्तव्य है ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं पर्यावरण बचाएं ग्राम सरपंच सुनील यादव ने चौपाल में उपस्थित साधु-संतों एवं ग्रामीण जनों का आभार व्यक्त किया.

Share This Article
Leave a Comment