मैहर में भाजपा प्रत्याशियों की सूची जारी क्यों नही?-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

Aanchalik Khabre
3 Min Read
WhatsApp Image 2022 06 16 at 8.30.43 AM

 

अब देखना है दो दिगज्जो के बीच कौन 5 नम्बर वार्ड टिकिट की बाजी मारता है?
मैहर नगरीय निकाय चुनाव में ऐसा क्या पेच फंसा की मैहर की भाजपा प्रत्याशियो की सूची जारी होने में पसीना छूट रहा है सूत्रों की माने तो 5 नम्बर वार्ड को लेकर दो दिग्गज आमने सामने होने के वजह से मैहर की सूची जारी करने में दिक्कतें आ रही है जबकि सतना जिले की 45 वार्डो की भाजपा प्रत्यशियों की सूची जारी हो गई लेकिन मैहर की भाजपा प्रत्याशियों की सूची में सुनामी न आये जिसको ध्यान में रखते हुए दोनों दिग्गजों को खुश करने के चलते भाजपा ने सूची रोकी है। शायद आज दोनों दिग्गजों के बीच समझौता के बाद आज सूची जारी हो सकती है ऐसा लोगो के बीच चर्चा है लेकिन सूत्र ये बताते है कि संतोष सोनी एवं सत्यभान पटेल दोनों के आन बान शान को लेकर इतनी जल्दी बात बनते नही दिख रही है जबकि बड़े नेताओं ने दोनों दिग्जजो को आज का समय दिया है कि आपसी तालमेल के साथ अपने अपने हिसाब से वार्डों का चयन कर संगठन के सामने क्लियर कर दे नही तो जो भी संगठन फैशला करेगा दोनों नेताओ को मानना पड़ेगा, अब देखना है कौन किस पर भारी पड़ता है। वैसे अपने अपने स्तर पर दोनों इस वर्चस्व की मांग में कोई कमजोर नही है। वही मिली जानकारी अनुसार जिले के नेताओ द्वारा संतोष सोनी को ये कहा गया की आप 5 नम्बर वार्ड को छोड़कर 1 नम्बर या 10 नम्बर में टिकिट ले लीजिए जिसपर संतोष सोनी द्वारा मना किया जा रहा है और यह कहा जा रहा है कि मैं जिस वार्ड में रह रहा हु वो वार्ड मुझे दिया जाये और सत्यभान जी को उनके वार्ड के आसपास शिफ्ट किया जाए जिस पर सत्यभान पटेल द्वारा 5 नम्बर वार्ड में ही जिद कर बैठे है जिस कारण लम्बा पेंच फसा है। हो सकता है शायद आज संगठन के निर्णय को ही अंतिम रूप देकर सूची जारी कर दी जाए?

Share This Article
Leave a Comment