बैठक में प्रेक्षक भी उपस्थित रहें
बारिश का मौसम देखते हुए नदी,नालों के कारण जाम जैसी स्थिति हो सकती है उनका चिन्हांकन कर ले-प्रेक्षक
झाबुआ, 08 जून, 2022। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन एवं नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2022 हेतु नियुक्त नोडल अधिकारियों, रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की बैठक कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में दिनांक 08 जून को सायं सम्पन्न हुई। इस बैठक में झाबुआ जिले के लिए नियुक्त प्रेक्षक एस.एस.राठौर भी उपस्थित थे। बैठक में प्रेक्षक द्वारा नोडल अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया एवं कहा कि यहां पर मेरे द्वारा जो भ्रमण किया गया है वहां पर सभी कार्य बेहतर पाया है। आगामी दिनों में बारिश होने के कारण नदी, नाले उफान पर आ सकते हैं और जाम जैसी स्थिति हो सकती है। उसका अभी से चिन्हांकन कर ले एवं वैकल्पिक व्यवस्था अभी से सुनिश्चित कर ले।
बैठक में कलेक्टर द्वारा निर्देश दिए गए कि त्रि-स्तरीय पंचायतों एवं नगरीय निकायों के निर्वाचन हेतु नियुक्त नोडल अधिकारी की वन टु वन समीक्षा की गई। संपत्ति विरूपण की कार्यवाही पूर्ण हो चुकी है मतदाता जागरूकता के लिए व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित करें। डीजे यदि बजता दिखे कोलाहल अधिनियम के अंतर्गत तत्काल कार्यवाही करें।
मिश्रा ने निर्देश दिए की सभी नोडल अधिकारी, रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी आयोग के दिशा निर्देश अनुसार समय सीमा में कार्यवाही पूर्ण करें। किसी भी प्रकार का सहयोग की आवश्यकता हो तो तत्काल सूचित किया जावे। कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो यह सुनिश्चित करें।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन, अपर कलेक्टर एस.एस.मुजाल्दा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर सुनिल झा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एल.एन.गर्ग एवं सभी निर्वाचन में नियुक्त नोडल अधिकारी उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त जिले के सभी रिटर्निंग अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, बीएमओ, सीएमओ और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित थे।
संदेशः- हर वोट कीमती, हर निकाय महत्वपूर्ण ।