जन जागरण अभियान के तहत निकाली स्वच्छता रैली-आंचलिक ख़बरें-के के शर्मा

Aanchalik Khabre
1 Min Read
sddefault 185

 

नगर परिषद सीएमओ ने दी दुकानदारों को समझाइश

कुछ दुकानदारों पर की चालानी कार्यवाही —

स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के तहत नगर परिषद द्वारा नगर के मुख्य मार्गों पर एक जागरण रैली निकालकर स्वच्छता के प्रति जागृत किया गया। गौरतलब है कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के तहत प्रदेश में वरीयता क्रम का निर्धारण अभी किया जाना शेष है। इस मौके पर नगर पालिका सीएमओ दिनेश कुमार सोनी , सफाई निरीक्षक विनोद खटीक सहित नगर पालिका के अमला ने नगर के मुख्य मार्गों की सफाई करते हुए आम जनता को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। सफाई अभियान के बाद आमजनों में स्वच्छता के प्रति सद्भावनाएं लाने के लिए जन जागरण संदेश रैली का आयोजन किया गया नगर परिषद द्वारा मुख्य बाजार क्षेत्र में वादा करो अभियान भी आरंभ किया गया। अभियान के तहत नगर परिषद की स्वच्छता टीम ने व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर पहुंचकर व्यापारियों को सिंगल यूज प्लास्टिक, अमानक पॉलिथीन उपयोग नहीं करने का संकल्प दिलाया। सीएमओ सोनी ने बताया इस दौरान व्यापारी और नागरिकों को पॉलीथीन, सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग न करने और उसके दुष्प्रभाव को जानकारी दी गई। इस अवसर पर नगर परिषद के समस्त अधिकारी एवम कर्मचारी उपस्थित रहे

 

 

Share This Article
Leave a Comment