दरगाहे शरीफ पर एक माह से चल रहे उर्स का गुरुवार को समापन हुआ। एक माह तक चलने वाले इस उर्स में देश और दुनिया भर से आये अकीकतमंदो ने शिरकत की। दरगाहे शरीफ पर एक माह तक चले उर्से में कई कार्यक्रम आयोजित किये है और हजरत ए गौसे आजम से देश की उन्नंती और अमन शांति के लिए दुआए की गयी।
एक माह से चल रहे उर्स का गुरुवार को समापन हुआ-आंचलिक ख़बरें-आशीष
