झाबुआ 11 मई,2022। आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग म.प्र. भोपाल द्वारा एमपीटॉस मॉड्यूल अंतर्गत आवेदन करने से वंचित रहें सत्र 2018-19,2019-20 एवं 2020-21 विद्यार्थियों को आवेदन किये जाने हेतु जिला लॉगिन पर अलाउ किए जाने हेतु एम.पी.टॉस पोर्टल लिंक प्रदाय किया गया है। जो कि दिनांक 09 मई 2022 से दिनांक 13 मई 2022 तक जिले के लॉगिन पर उपलब्ध रहेगी।
उपरोक्त संबंध में जिले के समस्त पात्र विद्यार्थी कृपया अपने महाविद्यालय में छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता योजना शाखा में सम्पर्क कर चाही जाने वाली जानकारी दिनांक 12 मई 2022 तक महाविद्यालय को उपलब्ध करावें, साथ ही जिले के समस्त महाविद्यालयीन प्राचार्य कार्यालय द्वारा चाही गयी जानकारी दिनांक 13 मई 2022 तक कार्यालयीन समय-सीमा में उपलब्ध कराये ताकि जिले के पात्र विद्यार्थियों को नियमानुसार आवेदन किये जाने हेतु अलाउ किया जा सके। उक्त दिनांक उपरान्त कोई भी जानकारी मान्य नहीं की जावेगी। पात्र विद्यार्थियों के आवेदन नहीं होने का समस्त उत्तरदायित्व संबंधित महाविद्यालय प्राचार्य का रहेगा। कृपया समय-सीमा का विशेष ध्यान रखे एवं अंतिम दिनांक के पूर्व जानकारी प्रेषित करें।
एमपीटॉस मॉड्यूल अंतर्गत आवेदन करने से वंचित रहें सत्र 2018-19,2019-20 एवं 2020-21 विद्यार्थियों को आवेदन किये जाने हेतु जिला लॉगिन पर अलाउ किए जाने हेतु एम.पी.टॉस पोर्टल लिंक प्रदाय किया गया-आंचलिक ख़बरें-राजेन्द्र राठौर
Leave a Comment
Leave a Comment