नाली निकास ना होने से वार्ड वासी हुए परेशान-आँचलिक ख़बरें-कपिल धाकड़

News Desk
2 Min Read
maxresdefault 113

खबर मध्य प्रदेश जिला शिवपुरी वार्ड क्रमांक 24 पुरानी शिवपुरी मोती मस्जिद गली नंबर दो मठ के सामने गंदगी के मारे वार्ड वासी पिछले डेढ़ साल से हो रहे परेशान आलम यह है गली का यहां नाली निर्माण ना होने की वजह से गंदगी का लगा ढेर इस गंदगी की वजह से एक नई बीमारी ने भी जन्म ले लिया और छोटे-छोटे बच्चे बीमार होने लगे वार्ड वासियों का कहना है रात में इस गली से निकलना मुश्किल हो जाता है आए दिन कोई न कोई इस कीचड़ का शिकार हो रहा है वार्ड वासियों का कहना है हमने इस गली की गंदगी की शिकायत कई बार 181 और नगर पालिका मैं भी की लेकिन डेढ़ साल से सोती हुई नगरपालिका की नींद इस गली की तरफ नहीं खुली गंदगी की वजह से तरह-तरह की मच्छर पनप रहे हैं जो मलेरिया के रूप में आम आदमी इसका शिकार हो रहा है इधर कोरोना की तीसरी लहर ने भी शिवपुरी में दस्तक दे दी रोज 10 5 मरीज निकल रहे तीसरी लहर का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है इसी बीच वार्ड 24 मोती मस्जिद गली मठ के सामने रहने वाले वार्ड वासी का कहना है अगर जल्द इस गली की गंदगी की सफाई नहीं कराई गई तो एक और गंभीर बीमारी अपना रूप धारण कर लेगी जिसकी चपेट में वार्ड 24 के लोग इसकी चपेट में आ जाएंगे इस गली में कभी भी हो सकता है रात में कीचड़ मे गिरकर गंभीर हादसा अब देखना यह होगा कब तक नगर पालिका के वरिष्ठ अधिकारी कब तक वार्ड 24 की जनता की आवाज सुनते हैं कब तक इस गली की सफाई करवा कर नाली का निर्माण करते हैं देखिए क्या कहना है वार्ड 24 की महिला फातमा का.

Share This Article