श्री राम यज्ञ के 18 पुराण के समापन पर विशाल भंडारा-आंचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पाण्डे

News Desk
By News Desk
1 Min Read
maxresdefault 72

श्री राम यज्ञ के 18 पुराण के समापन पर विशाल भंडारा,विधायक विजय राघवेंद्र सिंह कथावाचक जी का किया सम्मान

जिला कटनी – सिलौंडी के प्रसिद्ध मंदिर श्री बालाजी मंदिर में 18 भागवत पुराण और श्री राम यज्ञ के समापन पर यज्ञ और पूर्ण आहुति दी गयी साथ ही विशाल भंडारा भी किया गया। जिसमें ग्राम के लोग बडी संख्या में शामिल हुए ।
बड़वारा विधायक विजय राघवेंद्र सिंह कथा में शामिल होकर कथावाचक जी का श्रीफल और फूलमालाओं से सम्मान किया, साथ मंडलम अध्यक्ष नीरज राय ,समाजसेवी सौरभ, मोनु ,युवा कांग्रेस नेता रवि अवस्थी ,राहुल राय ,अश्वनी राय,
रोजगार सहायक अमरीश राय
ग्रमाचार्य श्री मुकेश गौतम,गोपी महाराज ,सौरभ मिश्रा,बालाजी मंदिर पुजारी भोला मिश्रा जी,दीपू राय, नन्नू पटेल राजा राय,शिवम सेन दुर्गेश रजक,मनीष,साहू,श्री ओंकार सोनी,सुरेंद्र सोनी, कपिल सोनी, सौरभ महोबिया,रौनक यादव, गोलु साहू रमेश राय,पंच सतीश दिवान सहित अनेक लोगों ने प्रसाद प्राप्त किया।

Share This Article
Leave a Comment