मातृ एवं शिशु अस्पताल खोह में ओपीडी प्रारंभ-आंचलिक ख़बरें-अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

News Desk
2 Min Read
logo

 

सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक सामान्य मरीजों को मिल रहा इलाज

चित्रकूट। मातृ एवं शिशु अस्पताल खोह में ओपीडी शुरू हो गई। यहां पर सभी प्रकार के सामान्य मरीजों को परामर्श के साथ इलाज मुहैया कराया जा रहा है। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी ने दी है।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल के आदेश पर मातृ एवं शिशु अस्पताल खोह सामान्य मरीजों की ओपीडी चालू की गई है। ताकि आसपास के लोगों को इलाज के लिए दूसरी जगह न जाना पड़े। यहां पर सामान्य ओपीडी की यह व्यवस्था तब तक चलेगी जब तक यहां किसी गंभीर कोरोना संक्रमित मरीज को भर्ती करने की नौबत नहीं आती। अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुरेश चंद श्रीवास्तव ने बताया कि रोजाना सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक ओपीडी चलेगी। उन्होंने बताया कि मातृ एवं शिशु अस्पताल में सामान्य ओपीडी की सुविधा एक अप्रैल से चालू है। यहां पर सामान्य मरीजों का का इलाज किया जा रहा है। साथ ही उन्हें सभी तरह का चिकित्सीय परामर्श भी दिया जा रहा है। अस्पताल में रोजाना आसपास के लोग इलाज कराने आ रहे हैं। अस्पताल में फिलहाल इमरजेंसी और डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध नहीं है। सीएमएस ने बताया कि डॉ शशांक पांडेय, डॉ सतीश कुमार यहां आने वाले मरीजों को चिकित्सा परामर्श के साथ इलाज दे रहे हैं। आगे मरीजों की तादाद अधिक होने पर चिकित्सकों की संख्या बढ़ाई जाएगी।

 

Share This Article
Leave a Comment