विधायक कार्यालय पर आयोजित हुई प्रेस कांफ्रेंस-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
2 Min Read

भाजपा सरकार सुशासन के बजाए कुशासन कर चला रहे सरकार: कांतिलाल भूरिया

आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्र व राज्य सरकार व जिला प्रशासन पर जमकर बिफरे

झाबुआ: विधायक कार्यालय पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में, पूर्व केंद्रीय मंत्री क्षेत्रीय विधायक कांतिलाल भूरिया ने केंद्र राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, आज महंगाई आसमान छू रही है, प्रतिदिन हर सामग्रियों के भाव बढ़ते जा रहे हैं. वही बेरोजगारी चरम सीमा पर पहुंच गई कमलनाथ सरकार में जहां बेरोजगारी की दर 4,1% थी, वही शिवराज सरकार में बढ़कर 8,1% हो गई हैं. विगत 3 वर्ष पूर्व संपूर्ण प्रदेश में 4000 डॉक्टर नर्स व अन्य पद पर कोरोना काल में नियुक्तियां दी गई थी, 1 अप्रैल 2022 को प्रदेश के समस्त कर्मचारी, जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बगैर अपनी सेवाएं रात दिन दी, उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. आज वह बेरोजगार होकर दर-दर भटक रहे हैं.
वहीं विभिन्न विभागों में लगभग डेढ़ लाख पद रिक्त पड़े हैं, उसके लिए कोई योजना सरकार ने अभी तक नहीं बनाई, वही घोटालों मैं लिप्त सरकार नए-नए कारनामे अंजाम दे रही है, व्यापम घोटाला जिसकी जांच चल रही है, घोटाले को उजागर करने वाले, डॉक्टर आनंद राय को ही गिरफ्तार कर, जेल भेज दिया, गया ताकि कोई भी सरकार के खिलाफ आवाज नहीं उठा सके.
वही पुलिस भर्ती में भी व्यापक घोटाला सामने आया है, जिन्हें सुबह पास किया, और शाम को फेल कर दिया, जिसमें भ्रष्टाचार का खुलेआम खेल खेला जा रहा है.

 

Share This Article
Leave a Comment