कंचन पुरी संकटमोचन हनुमान जी दर्शनों को बैसाख माह के पहले मंगलवार को पहुंचे भक्त
जबेरा/दमोहः
वैशाख माह को भगवान शिव की उपासना के लिए भी काफी महत्वपूर्ण माना गया है, ऐसे में रुद्रावतार हनुमान बैसाख के पहले मंगलवार का भी इस माह में विशेष स्थान है।
माह के पहले मंगलवार को सिद्ध क्षेत्र कंचन पुरी धाम में विराजमान हनुमान जी महाराज के दर्शनों को भक्त पहुंचे। सुबह से ही श्रध्दालु हनुमान जी के दर्शनों के लिए खड़े रहे, ऐसी मान्यता है कंचन पुरी धाम में विराजमान हनुमान जी महाराज के दरबार में पहुंचने वाले भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण होती है. हनुमान जी महाराज के दरबार के चमत्कारों से जिले भर के श्रद्धालु अभिभूत हैं, यही कारण है कंचन पुरी हनुमान जी महाराज का स्थान बरसों से लोगों का आस्था का केंद्र बना हुआ है. जहां मंगलवार को भक्तों का आना-जाना बना रहता है. वही हनुमान जी महाराज की भक्ति के लिए महत्त्व कारी बैसाख मास के पहले मंगलवार को दर्शनों को भक्त हनुमान जी महाराज के दरबार में अर्जी लगाते हैं. हर संकटों का निवारण होता है. इसी आस्था विश्वास के चलते मंगलवार को हनुमान जी महाराज के दर्शनों को पहुंचने वाली श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ जाती है. जहां पर पहुंचने वाले भक्तों अपने मनोरथ सिद्धि को लेकर मंदिर में लाल कपड़े से श्रीफल की भेंट बांध देते हैं. और मनोरथ पूर्ण होने पर यह श्रीफल की भेंट हनुमान जी महाराज को अर्पित करके प्रसन्न चित्त होकर कन्या भोज भंडारे श्री राम धुन सुंदरकांड करवाते हैं.