दो अलग समुदायों के बीच प्रेम प्रसंग का मामला आया सामने-आंचलिक ख़बरें-फय्याज खान

Aanchalik Khabre
1 Min Read
maxresdefault 40

उत्तर प्रदेश जिला बरेली विकास खंड क्यारा कर्म नबीनगर प्रधान पति सलीम शाह के अनुसार, उनके गांव के रहने वाले दो अलग-अलग समुदाय के लोगों में, लंबे समय से प्रेम प्रसंग होने की फिर उसके बाद अखबार के माध्यम से, पूरी जानकारी उन्हें मिली. इसी प्रकरण में आरोपियों में एक नाम किसी प्रधान का आ रहा है, प्रधान पति सलीम सास है, इस मामले में हम ने जानना चाहा तो, उन्होंने मामले की बहुत सारी जानकारी ना होने की बात कहते हुए यह कहा, एक प्रधान इस पर मुलवीश है पर वह कौन है, इसके बारे में वह नहीं जानते, आगे प्रधान ने कहा गलत काम जो भी करेंगा, उसे कानून को सजा देनी चाहिए. सभी की बहन बेटियों की इज्जत एक जैसी है, किसी को किसी की इज्जत से खेलने का रेखा नहीं है, मेरे लिए मेरा पूरा गांव मेरे परिवार समान है.
आगे प्रधान पति ने बताया, इस घटना की तो उन्हें तो क्या पुलिस को भी जानकारी नहीं थी, यह सीधी एसएसपी के पास हाजिर हुई है, उसके बाद थाना कैंट को पता चला, बाकी मामला विवेचना के बाद पता चलेगा सच्चाई क्या है.

 

Share This Article
Leave a Comment