वनग्राम कारोपानी में 11 लाख की लागत से निर्मित आंगनबाड़ी निर्माण कार्य का भूमि पूजन-आंचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पाण्डे

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 12 31 at 2.23.48 PM 1

 

जिला कटनी – कलेक्टर श्री अवि प्रसाद की मौजूदगी में गुरुवार को वन करोपानी में 11 लाख की लागत से निर्मित होने वाली आंगनबाड़ी का भूमिपूजन उत्सवी माहौल के बीच 3 साल की नन्ही बच्ची अनामिका बैगा द्वारा अपनी माँ कुरबारिया बैगा की गोद मे बैठकर पूजा अर्चना कर किया गया । इस दौरान जनपद सदस्य श्रीमती लक्ष्मी बाई राय सरपंच श्रीमती द्रोपदी टेमरे,पूर्व सरपंच सुरेश राय सहित अन्य जनों ने भी पूजन किया और कलेक्टर अवि प्रसाद के साथ मिलकर कुदाली चलाकर कार्य का शुभारंभ किया।WhatsApp Image 2022 12 31 at 2.23.48 PM

भूमिपूजन उपरांत कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा ग्राम के बच्चों के बीच पहुँचकर उन्हें टॉफियां वितरित की एवं उपस्थित जनों के साथ कोदो की खीर का आनंद लिया।

कलेक्टर श्री प्रसाद ने इस दौरान ग्रामवासियों की समस्या भी सुनी और उनके निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

भूमिपूजन के दौरान एस.डी.एम. नदीमा शीरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति रही।

Share This Article
Leave a Comment