इनरव्हील क्लब आफ झाबुआ ‘शक्ति’ की स्वास्थ्य के क्षेत्र में सराहनीय पहल-आँचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
By News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2022 11 29 at 11.53.56 AM 1

पोषण आहार वितरण कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करते हुए टीबी रोगियों के लिए 6 माह का पोषण आहार प्रदान किया
हर संभव मद्द का दिया आष्वासन
झाबुआ। भारत सरकार एवं मप्र सरकार द्वारा देष एवं प्रदेष को आगामी वष- 2025 तक टीबी मुक्त बनाने की दिषा में सत्त कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में जिले में कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह के मार्गदर्षन तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जयपालसिंह ठाकुर के निर्देष पर टीबी रोगियों के समुचित एवं पूर्ण उपचार के साथ उन्हें पोषण आहार वितरण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। जिसमें शहर सहित जिलेभर के सामाजिक संगठन भी अपनी भागीदारी सुनिष्चित करते हुए पोषण आहार वितरण में पूर्ण सहयोग प्रदान कर रहे है।
इसी क्रम में इनरव्हील क्लब ऑफ झाबुआ शक्ति ने जिला प्रषासन एवं जिला स्वास्थ्य विभाग से इस विषेष अभियान में सहयोग प्रदान करते हुए कम्यूनिटी सपोर्ट अभियान अंतर्गत ‘‘निक्षय मित्र योजना’’ में क्लब की ओर से टीबी ग्रसित मरीजों के लिए 6 माह के पोषण आहार की निःषुल्क व्यवस्था की है। आहार के रूप में टीबी रोगियों को आटा, दाल, चने, मूंगफली दाने आदि के पैकेट बनाकर क्लब की मेंबर्स ने प्रदान किए। साथ ही मरीजों की कुषलक्षेत्र पूछते हुए इसके नियमित सेवन हेतु कहा गया।
क्लब हर संभव मद्द के लिए तैयार
इस अवसर पर क्लब की संस्थापक अध्यक्ष डाॅ. शैलू बाबेल ने बताया कि इनरव्हील क्लब ‘शक्ति’ हमेशा जरूरतमंदों की सेवा के लिए अग्रणी रहता है एवं सरकार द्वारा चलाया जा रहा अभियान ‘‘निक्षय मित्र योजना’’ निश्चित ही प्रशंसा योग्य है। इसमें हमारी संस्था भी पूर्ण सहयोग प्रदान करेगी। क्लब अध्यक्ष हंसा कोठारी ने बताया कि टीबी एक क्षय रोग है, इससे डरने की जरूरत नहीं है ,सावधानी और उचित इलाज से इसका उपचार संभव है। कार्यक्रम में क्लब सचिव निक्की जैन, उपाध्यक्ष प्रीति चैधरी, कोषाध्यक्ष परी गादिया, एडिटर विधि धारीवाल ,के साथ कार्यकारिणी सदस्यों में निधिता रुनवाल, आरती कटारिया, शीतल जादौन, रक्षा गादिया, श्वेता जैन, नेहा संघवी, निधि रुनवाल, स्वीटी पाठक आदि उपस्थित थी। अंत में इस पुनित कार्य हेतु जिला क्षय नियंत्रण अधिकारी डाॅ. जितेन्द्र बामनिया ने क्लब का आभार माना।

Share This Article
Leave a Comment