झाबुआ शिक्षा विभाग के कर्मचारियों द्वारा बहादुर सागर तालाब पर श्रमदान कर तालाब से जलकुम्भी निकाली गई।
श्रमदान करने वालो में जिला शिक्षा अधिकारी श्री ओ पी बनड़े, अतरिक्त जिला परियोजना समन्वयक श्री ज्ञानेंद्र प्रसाद ओझा, श्री जमील अहमद पठान, श्री नीमा, श्री विजय सिंगार, श्री पोलेंद्र सिंह गहलोत, श्रीमती सुनीता चंदा सरतालिया, श्री राजेश मेड़ा, संतोष मंडलोई , पंकज पोरवाल, चर्तुथ श्रेणी में श्री मोहन चौधरी, श्री नरेन्द्र बसोड़, श्री मति शकुंतला बिलवाल, श्री करण सिंह पंवार, श्री खालिद हाशमी उपस्थित थे। इसी तरह जिला शिक्षा केन्द्र सर्व शिक्षा अभियान से सहायक परियोजना समन्वयक वित्त श्री एम एल सांखला, प्रोग्रामर श्री राजेन्द्र मचार, कन्या उ.मा.वि. प्राचार्य श्री मनोज खाबिया, पी टी आई श्री नरेश राज पुरोहित आदि ने श्रमदान कर 02 दो ट्रेक्टर भरकर जल कुम्भी निकाली। अंत मे जिला शिक्षा अधिकारी श्री बनड़े एवं श्री जी पी ओझा द्वारा सभी उपस्थित कर्मचारियों को धन्यवाद दिया ।
शिक्षा विभाग के कर्मचारियों द्वारा बहादुर सागर तालाब पर श्रमदान कर तालाब से जलकुम्भी निकाली गई-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

Leave a Comment Leave a Comment