अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर राणापुर विकासखंड को भोपाल में सम्मान-आँचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 03 08 at 7.13.59 PM 1

 

कलेक्टर सोमेश मिश्रा एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे पी एस ठाकुर एवं उनकी टीम के मार्गदर्शन में मातृत्व स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतर सेवाएं देने के लिए झाबुआ जिले के विकासखंड राणापुर के सेक्टर ढोलयावाढ की दो एएनएम प्यारी भयडिया और रेखा जमरा को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर भोपाल में माननी स्वास्थ्य मंत्री महोदय मध्यप्रदेश शासन एवं माननीय स्वास्थ्य आयुक्त महोदय मध्यप्रदेश शासन एवं हेल्थ टीम मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । मध्यप्रदेश शासन ने मातृत्व स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए मध्य प्रदेश के 52 जिलों में से 3 जीले झाबुआ, बड़वानी और दमोह को चयनित किए । WhatsApp Image 2022 03 08 at 7.13.59 PMझाबुआ जिले के छह विकासखंड में राणापुर विकासखंड के ढोलयावाढ सेक्टर को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए चयनित किया । यह राणापुर विकासखंड के लिए गौरवान्वित पल है । मै डॉ. जी एस चौहान ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर राणापुर  इस सम्मान के लिए समस्त स्वास्थ्य टीम को बहुत-बहुत बधाई देता हूं एवं समस्त स्वास्थ्य टीम, स्वास्थ्य के क्षेत्र में आगे भी और बेहतर स्वास्थ्य सेवाए देवे ऐसी कामना करता हूॅ ।

Share This Article
Leave a Comment