झांसी रोड पर सड़क खुदी होने के कारण कई लोग धूल उड़ने से बीमार-आंचलिक ख़बरें-कपिल धाकड़

News Desk
By News Desk
1 Min Read
maxresdefault 24

खबर मध्य प्रदेश जिला शिवपुरी झांसी रोड, ईदगाह के पास से आ रही है, यहां एक डेढ़ साल से सड़क का 200 मीटर का टुकड़ा खुदा पड़ा है, गिट्टी और धूल खाने के लिए आसपास के लोग मजबूर हैं. आलम यह है, की इस सड़क से शासन प्रशासन बड़े-बड़े नेता रोज निकलते हैं, सबकी नजर इस सड़क पर रहती है, लेकिन अफसोस अभी तक कोई भी वरिष्ठ अधिकारी की, इस सड़क की तरफ सोती हुई नींद नहीं खुली. धूल उड़ने से यहां के आस-पास के रहने वाले कई लोग, दमे की बीमारी का शिकार भी हो चुके हैं. इस झांसी रोड ईदगाह के सामने, सड़क से दिनभर बड़े-बड़े भारी वाहन भी निकलते रहते हैं. लड़कियां भी पैदल साइकल से दिन भर स्कूल पढ़ने, इसी सड़क से रोज जाती हैं. कई लड़कियां साइकिल से आते वक्त, गिट्टी से फिसल कर गिर भी चुकी है. लोगों ने बताया कई बाइक सवार लोगों के एक्सीडेंट भी हो चुके हैं, कई लोगों के गंभीर चोटें भी आई हैं.यहां के रहने वाले लोगों ने १८१, और नगर पालिका में आवेदन, और जनसुनवाई में भी कई बार आवेदन दे चुके. लेकिन कहीं भी इन लोगो की सुनवाई नहीं हुई.

Share This Article
Leave a Comment