कार्यालयों की साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए :-डीएम-आंचलिक ख़बरें-अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

News Desk
2 Min Read
logo

 

चित्रकूट। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने बताया कि शासन द्वारा समस्त शासकीय कार्यालयों की स्वच्छता एवं प्रभावी प्रशासनिक व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं जिसमें समस्त अधिकारी कर्मचारी नियत समय पर कार्यालय में उपस्थित हो एवं नियत समय को छोड़कर संपूर्ण अवधि में कार्यालय में उपस्थित रहकर शासकीय दायित्वों का सम्यक निर्वहन करेंगे समस्त कार्यालयों के वरिष्ठ, सक्षम अधिकारियों द्वारा कार्यालयों का नियमित निरीक्षण भी किया जाए तथा कार्यालयों की साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए पुरानी एवं निष्प्रयोज्य पत्रावलियों की बीडिंग निस्तारण का कार्य नियमत: एवं नियमित रूप से संपादित किया जाए तथा आवश्यकतानुसार पुराने महत्वपूर्ण अभिलेखों का अभिलेखागार आदि में सुरक्षित व्यवस्थापन किया जाए जनपद स्तरीय कार्यालयों तहसील एवं ब्लॉक स्तरीय कार्यालयों की नियमित साफ-सफाई आवश्यकतानुसार वृक्षारोपण एवं अन्य सौन्दरीकरण का कार्य कराया जाए इस हेतु स्थानीय निकायों नगर निकाय ग्राम पंचायत का सहयोग भी प्राप्त किया जाए सभी शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा जन सुनवाई हेतु निर्धारित अवधि में अनिवार्यतः जनता को सुना जाए तथा इनकी समस्याओं का संज्ञान लेते हुए इनका समय बद्ध निराकरण भी कराया जाए सभी अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा जन सरोकारों के प्रति संवेदनशील रहते हुए अपने उत्तरदायित्व का सम्यक निर्वहन किया जाए उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन एवं आवश्यक कार्यवाही समस्त कार्यालयध्यक्षों द्वारा सुनिश्चित किया जाए।

Share This Article
Leave a Comment