यूरिया खाद और अघोषित बिजली कटौती से किसान परेशान किसान कांग्रेस प्रदेश सचिव सुंदर लाल केवट-आंचलिक ख़बरें-जीतेन्द्र सेन

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 01 06 at 10.36.51 AM

 

किसानों की जमीनी हकीकत जानना है तो बैरसिया तहसील मुख्यालय के विभिन्न गांवों का दौरा करें और देखो कि क्षेत्र में किसानों के क्या हाल हैं

बैरसिया गुरुवार 6 जनवरी बैरसिया क्षेत्र के किसान यूरिया खाद और अघोषित बिजली कटौती से काफी परेशान दिखाई दे रहा है इधर बुधवार को किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव सुंदर लाल केवट ने प्रदेश की भाजपा सरकार को किसान विरोधी बताया। मंत्री और विधायक रोज कर रहे नई-नई घोषणाएं कांग्रेसी नेता सुंदर लाल केवट ने कहा कि शासन सत्ता में बैठे सफेदपोशो का ध्यान किसानों को खाद बीज और बिजली जैसी महत्वपूर्ण समस्याओं की ओर नहीं है बस सरकार के नुमाइंदे मंत्री और विधायक रोज नई-नई झूठी घोषणाएं कर गांव की भोली-भाली जनता को छल रहे हैं कांग्रेस नेता ने प्रदेश के मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री को खबर के माध्यम से चेताया है कि यदि किसानों की जमीनी हकीकत जानना है तो बैरसिया तहसील मुख्यालय से दुरुस्त गांवो का दौरा करें और देखें कि क्षेत्र में किसानों को समय पर खाद बीज और बिजली नहीं मिल पा रही है और गांव के गरीब निशुल्क राशन वितरण प्रणाली के लाभ से वंचित हैं इसी प्रकार सरकार की योजनाओं में भ्रष्टाचार चरम पर है लोगों को आवश्यक सेवाओं के लिए बिचौलियों को पैसे देना पड़ रहा है किसानों को उर्वरक खाद महंगे दामों में ब्लैक से लेना पड़ रहा है इधर बिजली की अघोषित कटौती के बावजूद भारी भरकम बिजली के बिल करंट मार रहे हैं जहां चारों तरफ अंधेर नगरी चौपट राजा वाली कहावत सच साबित होती दिखाई दे रही है।।

 

Share This Article
Leave a Comment