जिला सीधी ,रामपुर नैकिन के पिपराव गांव से चलकर मां शारदा के दर्शन करने मैहर आ रहे थे। नादन देहात थाना क्षेत्र के ग्राम भेड़ा चौरसिया ढाबा के पास हाइवा ने कार को ठोकर मार दी ।जिसमें 8 लोग घायल हो गए नादन देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को सिविल अस्पताल मैहर लाई जहां पर सभी का घायलों का उपचार जारी है घायलों में एक गंभीर रूप से घायल।
माँ शारदा के दर्शन करने आ रहे दर्शनार्थियों की कार को हाइबा ने मारी टक्कर, 8 लोग हुए घायल-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग
