बिलग्राम मल्लावां विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बाँसा में स्थित बृजरानी इण्टर कॉलेज के विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया।
रैली का शुभारंभ विद्यालय प्रांगण से प्रधानाचार्य सूर्यभान वर्मा ने झंडी दिखाकर किया। मतदाता जागरूकता रैली गांव की विभिन्न गलियों से होती हुई विद्यालय में आकर सम्पन्न हुई। रैली में स्कूली बच्चों हाथों में स्लोगन लिखी तख्ती पकड़कर चल रहे थे।
रैली के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने मतदाताओं को मतदान में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इसके अलावा मतदाताओं का मतदान के प्रति उत्साहवर्धन करने के लिए स्कूली बच्चों के मध्य रंगोली व पोस्टर प्रतियोगिताएं कराई गई।
विद्यार्थियों ने रैली निकालकर मतदाताओं को किया जागरूक-आंचलिक ख़बरें-नरेंद्र शुक्ला

Leave a Comment
Leave a Comment