चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा के निर्देशऩ में वाँछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली कर्वी के मार्गदर्शन में तत्कालीन चौकी प्रभारी सीतापुर प्रवीण कुमार सिंह तथा उनकी टीम द्वारा मु0अ0सं0 213/2022 धारा 147,148,149,506,304 भादवि0 व3(2)5 एससी/एसटी एक्ट के वाँछित अभियुक्त (1) श्यामसुंदर पुत्र रामगोपाल (2) छोटेलाल पटेल उर्फ छोटा पुत्र शिवशंकर पटेल (3) विनोद कुमार पुत्र स्व0 कुबेर सिंह पटेल निवासीगण चितरागोकुलपुर थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तो की निशांदेही पर आलाकत्ल 02 अदद लाठी बरामद की गयी ।