ग्वालियर जिले के भितरवार मंडल की ग्राम पंचायत बाजना के ग्राम गाज़ना में आज बूथसमिति का गठन किया गया बूथ क्रमांक 118 पर समिति का गठन किया गया जिसमें संजय सिंह रावत को अध्यक्ष,पपेन्द्र रावत को महामंत्री अशोक पाठक को बी एल ए बनाया गया जिस में उपस्थित संयोजक डॉ जितेंद्र सिंह रावत मुसाहरी, जिला उपाध्यक्ष भाजपा ग्वालियर ग्रामीण, सह संयोजक राघवेंद्र सिंह परमार, खेड़ा टांका सरपंच, नंदकिशोर रावत, गजेंद्र सिंह रावत, प्रीतम सिंह रावत अन्य सभी वरिष्ठ कनिष्ठ कार्यकर्ता बंधु उपस्थित थे.
ग्राम बाजना में बूथ समिति का किया गठन-आंचलिक ख़बरें-के के शर्मा
