ग्राम पंचायत परवलिया थांदला में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 12 16 at 3.54.54 PM

 

झाबुआ 16 दिसंबर, ग्राम पंचायत परवलिया जनपद पंचायत थांदला में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत स्वीकृति पत्र प्रदान की गयी योजना के अंर्तगत पात्र हितग्राहियों को अभियान की जानकारी दी गई और पात्र हितग्राहियों को उनका स्वत्व प्रदान किया गया। योजना में खाद्यन्न पर्ची स्वीकृति पत्र 10 हितग्राहीयों को कर्मकार मण्डल योजना के 8 हितग्राहीयों का पंजीयन 1 हितग्राही को जन्मप्रमाण पत्र, 1हितग्राही को जाति प्रमाण पत्र, 3 हितग्राहीयों को राजस्व विभाग अंतर्गत नामांतरण स्वीकृति पत्र एवं 10 हितग्राहीयों को पशुपालन विभाग के के्रडिट कार्ड प्रदान किये गये।
विभिन्न विभागों के उपरोक्त स्वीकृति एवं वितरण के लिए जिला स्तर से नियुक्त नोडल अधिकारी एवं सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग गणेश भाबर, सहायक संचालक नरेन्द्र भिंडे, मंडल संयोजक सुश्री अनामिका रामटेके एवं बडी संख्या में ग्रामीणजन आदि उपस्थित थे।WhatsApp Image 2022 12 16 at 3.54.53 PM

Share This Article
Leave a Comment