विदिशा // पुलिस अधीक्षक डॉ मोनिका शुक्ला के नेतृत्व एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव के मार्गदर्शन में विदिशा में फिंगरप्रिंट विशेषज्ञ के पद पर पदस्थ योगेंद्र साहू उपनिरीक्षक अंगुल चिन्ह, के द्वारा वर्ष 2022 में जिले के समस्त थानों में गंभीर एवं संपत्ति संबंधी अपराधों में त्वरित कार्रवाई करते हुए शीघ्र घटनास्थल का मौका मुआयना कर अधिक से अधिक फिंगरप्रिंट प्राप्त कर भारत शासन की महत्वकांक्षी योजना छंपि (नेशनल ऑटोमेटिक फिंगरप्रिंट सिस्टम) के माध्यम से पूरे मध्यप्रदेश के जिलों में विदिशा जिले के द्वारा सर्वाधिक अपराधियों की पहचान की गई है। परिणाम स्वरूप मध्यप्रदेश के पुलिस महानिदेशक द्वारा उपनिरीक्षक अंगुल चिन्ह, योगेंद्र साहू को मध्यप्रदेश में सर्वाधिक प्रकरण ट्रेस करने पर स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया है।
पुलिस अधीक्षक डॉ मोनिका शुक्ला द्वारा विदिशा जिले का नाम पूरे मध्यप्रदेश में सर्वाधिक प्रकरण ट्रेस करने पर प्रथम आने के उपलक्ष में योगेंद्र साहू को बधाई देते हुए भविष्य में इसी तरह का कार्य करने की शुभकामनाएं दी गई हैं।
उपनिरीक्षक अंगुल चिन्ह योगेंद्र साहू ने बताया कि उक्त कार्य को सफलतापूर्वक करने में राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो एवं जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारीगणों का कुशल मार्गदर्शन तथा विदिशा जिले के सभी थानों में पदस्थ कोलेटर, जिले के समस्त न्यायालय में पदस्थ कोर्ट मुहर्रिर एवं फिंगर टीम में पदस्थ आरक्षक 1078 द्वारपाल साहू एवं सैनिक 87 तोरन सिंह दांगी द्वारा उच्च गुणवत्ता का फिंगरप्रिंट रिकॉर्ड तैयार करने में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया गया है।