कामदगिरि परिक्रमा मार्ग पर साफ सफाई का चलाया गया अभियान-आँचलिक ख़बरें-अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

Aanchalik Khabre
2 Min Read
maxresdefault 56

चित्रकूट।कामदगिरि स्वच्छता समिति द्वारा जिलाधिकारी चित्रकूट की प्रेरणा और सहयोग से कामदगिरि परिक्रमा मार्ग वर साफ सफाई का अभियान सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है रविवार को भरत मिलाप के पास लक्ष्मण पहाड़ी के नीचे जो बड़ा तालाब है आज उसकी सफाई की गई इसके अलावा कामदगिरि क्षेत्र में भी सफाई अभियान चलाया गया
चित्रकूट सुंदर और स्वच्छ हो यही समिति का प्रयास है कामतानाथ परिक्रमा पूरी तरीके से कचरा मुक्त हो इसके लिए समिति जिम्मेदारी से साफ सफाई करने में जुटी हुई है,आसपास रह रहे लोगों व स्थानीय निवासियों को संदेश दिया कि कचरा इधर-उधर परिक्रमा में न फेंके डस्टबिन का प्रयोग करें आने वाले श्रद्धालुओं को भी इस संबंध में समझाएं भगवान कामतानाथ का परिक्रमा कितना सुंदर हो जाए इसका प्रयास में हम सभी को करना होगा.आज के इस अभियान में कामदगिरि स्वच्छता समिति के
अध्यक्ष राकेश केसरवानी उपाध्यक्ष अंजू वर्मा विनोद गया प्रसाद द्विवेदी राजेंद्र त्रिपाठी के के शुक्ल, सूरसेन सिंह,कमलाकांत शुक्ला , जानकी प्रसाद कुशवाहा व इनकी टीम सक्रिय तरीके से सफाई अभियान में सहयोग किया कामदगिरि स्वच्छता समिति के महासचिव शंकर यादव
का कहना है कि कामतानाथ आने वाले श्रद्धालु स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें , यह मन में भाव रखें कि कामतानाथ भगवान का घर है इसे स्वच्छ और सुंदर रखेंगे।

Share This Article
Leave a Comment