दो पहिया एवम चार पहिया वाहनों की हुई चेकिंग
दो पहिया वाहन चालकों को दी हेलमेट पहनने की हिदायत —
थाना प्रभारी के नेतृत्व में चलाया चेकिंग अभियान —
भितरवार. नगर के करैरा तिराहे पर थाने के सामने विगत रोज शुक्रवार को, ग्वालियर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के निर्देश पर, वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान में दो पहिया वाहन चालकों के हेलमेट के साथ, वाहनों के कागजात की जांच की गई। वहीं चार पहिया वाहन के डिक्की की भी जांच की गई। मौके पर बिना हेलमेट के बाईक चलाने वाले लोगों को कड़ी चेतावनी देते हुए, जुर्माना भी वसूला गया। इधर अचानक चले अभियान को लेकर, वाहन चालकों में हड़कंप देखा गया। जांच अभियान थाना प्रभारी प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में एसआई रवि भिलाला, एएसआई महेश तिवारी, देवेंद्र रघुवंशी, आरक्षक शिवेश, मलखान सिंह, एवम अन्य पुलिस जवान मौजूद रहे ।
थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, एसपी के निर्देश पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। उन्होंने लोगों से कहा कि, कोई भी व्यक्ति बिना हेलमेट के बाइक ना चलाएं, इसे कानून की रक्षा के साथ-साथ अपनी भी सुरक्षा कवच है। वहीं चेकिंग के दौरान पुलिस ने 500 रुपये की चालानी कार्यवाही की और दो पहिया वाहनों पर सवार 3 लोगों को हिदायत भी दी । इस दौरान 2 बाइकों के चालान भी काटे गए ।