आरटीओ का चला चेकिंग अभियान, बिना परमिट की 2 बसें जब्त-आँचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पाण्डे

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2023 01 13 at 7.45.36 AM 2

 

जिला कटनी – जिले में अवैध रूप से संचालित वाहनों की जांच हेतु कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी रमा दुबे के द्वारा कुठला थाने के पास चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान यात्री बसों, स्कूल बसों, ऑटो रिक्शा तथा मालवाहक वाहनों की सघनता से जांच की गई।WhatsApp Image 2023 01 13 at 7.45.36 AM 1
जांच के दौरान ऐसी बसे जिनमें किराया सूची, अग्निशमन यंत्र, फर्स्ट एड बॉक्स तथा स्पीड गवर्नर नहीं पाए गए उन पर जुर्माना वसूला गया। दो ऐसी बसें जो बिना परमिट संचालित होते हुए पाई गई उन्हें जप्त कर कुठला थाने में खड़ा किया गया। कार्यवाही के दौरान वाहन संचालकों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। वाहनों की जब्ती के साथ-साथ 68हजार रुपये का जुर्माना भी वसूल किया गया।

Share This Article
Leave a Comment