मेयर योगेश ताम्रकार ने स्वयं पहल करते हुए निगम कार्यालय में शुक्रवार को शहर के अस्पलात संचालकों की एक बैठक आहूत की। इस अवसर निगमायुक्त राजेश शाही, सीएमएचओ डॉ. एलके तिवारी, डॉ. विजयकांत गांधी, डॉ. आशीष जैन, डॉ. सुदीप जैन, डॉ. विलायत हुसैन, डॉ. नवीन कालरा, डॉ. राजीव पाठक एवं नगर निगम के सहायक फायर अधिकारी रामप्रसाद सिंह परमार उपस्थित रहे। बताया गया है कि महापौर श्री ताम्रकार द्वारा उक्त बैठक में शासन द्वारा अस्पलातों एवं अन्य
हाईराज भवनों में अग्रि दुर्घटना के खिलाफ सुरक्षा के संबंध में 16 दिसंबर को जारी किए गए नए दिशा-निर्देशों की बैठक में जानकारी दी गई। बताया गया है कि नए प्रावधानों के तहत शासन द्वारा 50 बेड तक के अस्पतालों को फायर एनओसी से सशर्त छूट दी गई है। महापौर ने बैठक में सभी संबंधितों को आग से सुरक्षा के संबंध में शासन द्वारा तय किए गए मानकों के अनुसार सभी प्राइवेट अस्पतालों में आवश्यक
फायर उपकरण लगवाए जाने के निर्देश दिए। नई गाइडलाइन के अनुसार अस्पताल संचालकों की ओर से महापौर को फायर सेफ्टी के लिए आवश्यक प्रबंध जल्द से जल्द सुनिश्चित किए जाने का आश्वासन दिया गया है।
शासन की नई गाइड लाइन के बारे में अस्पलात संचालकों को जानकारी दी गई है। साथ ही सभी से शासन द्वारा फायर सेफ्टी के संबंध में तय किए गए सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए जाने का आग्रह किया गया है। योगेश ताम्रकार, महापौर