स्वर्गीय कांठी की सरलता इमानदारी एवं कर्तव्य निष्ठा सभी के लिए आदर्श- अभिभाषक नीमा
नगर के विभिन्न स्थलों पर स्वर्गीय काठी को श्रद्धांजलि देकर याद किया
श्री गौड़ीजी पार्श्वनाथ तीर्थ के संस्थापक सचिव ,उत्तराधिकारी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के पूर्व जिला अध्यक्ष, नगर पालिका स्टैंडिंग कमेटी के पूर्व चेयरमैन जिला बार एसोसिएशन के पूर्व पदाधिकारी एवं जिले की कई संस्थाओं में अपनी महती भूमिका अदा करने वाले वरिष्ठ समाजसेवी स्वर्गीय श्री नगीन लाल जी की नवी पुण्यतिथि पर हाथीपावा की पहाड़ी, जिला न्यायालय अभिभाषक हाल, श्री गोडीजी पार्श्वनाथ मंदिरजी, एवं कई स्थलों पर नगर की विभिन्न संस्थाओं ने श्रद्धा सुमन देते हुए याद किया विश्व पर्यावरण दिवस पर हाथी पांव की पहाड़ियों पर स्वर्गीय काठी की स्मृति में नगर के समाज सेवा में 200 से अधिक नीम के पौधे लगाए गए। इस अवसर पर उनके फोटो पर माल्यार्पण वरिष्ठ समाजसेवी राजेंद्र लालन, कमलेश पटेल, प्रवीण रूनवाल,नीरज राठौर हिमांशु त्रिवेदी,समी भाई महिपाल रूनवाल, प्रेम प्रकाश कोठारी ,अजय रामावत,राजेश शाह ,उमंग सक्सेना,अजय शर्मा, ओपी राय संजय गांधी, मनोज कटकानी ने किया वरिष्ठ समाजसेवी पंकज मोगरा एवं रविंद्र सिंह सिसोदिया ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए स्वर्गीय काठी को याद किया। जिला न्यायालय अभिभाषक कार्यालय पर भी स्वर्गीय काठी के फोटो पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। वरिष्ठ अभिभाषक जगदीशचंद्र नीमा ने स्वर्गीय काठी को याद करते हुए बताया कि उनकी सरलता ईमानदारी कर्तव्यनिष्ठा को आज भी याद किया जाता है अभिभाषक संघ के अध्यक्ष दीपक भंडारी उपाध्यक्ष श्रीमती अर्चना राठौर अभिभाषक कृष्णा शाह अखिलेश संघवी एवं कई अभिभावकों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।श्री गौड़ी पार्श्वनाथ तीर्थ पर भी तीर्थ के संस्थापक सचिव स्वर्गीय काठी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए ।ट्रस्टी तेजप्रकाश कोठारी ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए बताया कि आपका तीर्थ विकास में सहयोग नीव के पत्थर के रूप में याद किया जाता है। इस अवसर पर श्री हेमेंद्र सूरी महिला मंडल ने प्रभु श्री पार्श्व भगवान की पंचकल्याणक पूजन पढ़ाई। स्वर्गीय काठी की स्मृति में संजय कुमार काठी परिवार द्वारा हाथीपावा पर तीन कुर्सियां, मोरों के लिए दाना, बड़े तालाब के सुंदरीकरण गहरीकरण के लिए 11000 की राशि व जिला न्यायालय परिसर से गौड़िजी पार्श्वनाथ मंदिर परिसर एवं श्री महावीर बाग एवम नगर के मुख्य स्थल पर दो दो कुर्सियां लगवाई जा रही हैं।इस अवसर पर समाजसेवी ओमजी शर्मा,अशोक शर्मा, राजेश गौतम,श्री राम शर्मा,सचिन बैरागी,श्रीमती समता कांठी,श्रीमती अर्चना सिसोदिया,महेश कोठारी,दीपक माहेश्वरी, एवम कई संस्थाओं के समाज सेवी उपस्थित थे।