भागवत कथा हमें सदमार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है : पिरोनिया भांडेर के पूर्व विधायक घनश्याम पिरोनिया आज ग्राम रावसुकेटा में आयोजित भागवत कथा मे पहुंचे, जहां पौथीपूजन एंव कथावाचक सुश्री राधा चतुर्बैदी जी का पूर्व विधायक घनश्याम पिरौनिया ने स्वागत किया | एवं छठवे दिन कथा का रसपान किया | आज कथा व्यास सुश्री राधिका चतुर्वेदी ने कंस वध की कथा एव महारासलीला का मार्मिक चित्रण जनता जनार्दन के समक्ष किया | इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री घनश्याम पिरोनिया ने कहा कि कथा भागवत के माध्यम से मनुष्य को सत्य मार्ग पर चलने का अवसर मिलता है | तथा जीवन में अच्छे कर्म करके ही हम मोक्ष को प्राप्त कर सकते हैं | अतः सभी ग्रामवासी भगवान के बताए मार्ग का अनुसरण करके समाज हित में काम करें | इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री अरविंद दांगी, राममिलन दांगी, हरनारायन लोधी,वरजेंद्र परिहार,संतोष पाल, जसवंत दांगी दिनेश दांगी, राम बिहारी दांगी तुलसीराम दांगी,सहित ग्रामवासी उपस्तिथ थे |