दिन दहाड़े पति ने पत्नी की चाकू से गोदकर कर दी हत्या ।हत्या के बाद पति हुआ फरार-आंचलिक ख़बरें-एजाज हुसैन

News Desk
By News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2022 05 19 at 5.07.54 PM 1

 

यूपी के बरेली में एक पति ने पत्नी की दिनदहाड़े चाकू से हत्या करके फरार हो गया।दो साल पहले दोनो ने अपने घर के खिलाफ जाकर शादी कर ली थी जिसके बाद दोनों एक अलग मकान में रहने लगे थे।पुलिस को हत्या सूचना मिलते ही मौके पर पहुच गई और बुरी तरह से जख्मी युवती को स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल ले गए जहां पर युवती की मौत हो गई।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।WhatsApp Image 2022 05 19 at 5.07.54 PM

दरअसल बरेली के प्रेमनगर थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती निधि कश्यप उम्र 19 साल के भाई के दोस्त विकास सक्सेना से प्रेम हो गया ।
जिसकी भनक जब निधि के परिवार वालो लगी तो निधि का बाहर निकलना बंद कर दिया गया ।
जिसके बाद दोनों ने घर वालों के मर्ज़ी के खिलाफ जाकर शादी कर ली और अलग घर मे रहने लगे ।शादी के कुछ समय बाद निधि के परिवार वाले मान गए और निधि का अपने घर पर आना जाना शुरू हो गया था ।

म्रतक निधि के परिजनों ने बताया कि जब निधि ने बच्ची को जन्म दिया तो हम लोगो का गुस्सा खत्म हो गया ।जिसके बाद से घर आना जाना होने लगा तो उसका पति निधि से दहेज़ लाने का दबाब बनाने लगा ।
जब उसकी मांग पूरी नही हुई तो उसने निधि को प्रताड़ित करने लगा ।
आज जब निधि अपने बच्ची के लिए दूध लेने पास की दुकान पर गई थी ।
जब दूध लेके निधि अपने घर पहुची तो उसके पति ने चाकू से गोद कर उसकी हत्या करके मौके से फरार हो गया। घायल अवस्था मे पड़ी निधि की आवाज़ सुनकर आस पास के लोग मौके पर पहुच गए और मामले की सूचना पुलिस को दी ।
पुलिस ने मौके जाकर घायल अवस्था मे पड़ी निधि को स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल ले गए जहां पर निधि की मौत हो गई।

एसपी सिटी रविंद्र कुमार ने बताया कि प्रेमनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत  पुलिस को सूचना मिली | उस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां पता चला कि  व्यक्ति जिसका नाम विकास सक्सेना है उसने अपनी पत्नी पर धारदार हथियार से हमला किया गया | उस हमले के हमले बाद आरोपी फरार हो गया | मौके पर मौजूद मृतिका के भाई ने उसे  प्राथमिक उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया बाद  अस्पताल में भर्ती कराया जहां महिला को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया | पुलिस ने  शव को कब्जे  में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया | पुलिस मृतिका के परिवार की तहरीर के आधार  मुकदमा दर्ज करेगी | इस मामले  अन्य भी शामिल हुआ तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article
Leave a Comment