नवागंतुक चकबंदी अधिकारी ने कार्यभार ग्रहण कर किया निरीक्षण-आंचलिक ख़बरें-अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 05 21 at 9.10.36 PM

चित्रकूट।नवागंतुक चकबंदी अधिकारी पारस नाथ यादव ने शनिवार को मऊ तहसील में कार्यभार ग्रहण कर लिया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर चकबंदी कार्यों का जायजा लिया।
तहसील मुख्यालय मऊ में कार्यभार ग्रहण करने के बाद नवागंतुक चकबंदी अधिकारी पारस नाथ यादव ने शनिवार को मऊ तहसील दिवस में भी प्रतिभाग किया। इसके बाद उन्होंने ग्राम मऊ व खंडेहा की सीमांकन सम्बंधी समस्याओं के निराकरण के लिए चकबंदी लेखपालों और एसीओ को निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने खरौंध गांव में चल रहे कब्जा परिवर्तन का स्थलीय निरीक्षण कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने कहा कि युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर 15 जून से पूर्व कब्जा परिवर्तन की कार्यवाही पूरी की जाएं। इस दौरान उन्होंने कैरी कटनासा, होमा, रैपुरा, रिहुटिया व ब्यूर आदि गांवों की समीक्षा की। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि चकबंदी प्रक्रिया पूर्ण होने से गांव का समग्र विकास होगा। दूर-दूर विखरे हुए खेत संहत हो जाएंगे। चैकोर, आयताकार, चक, चक मार्ग एवं चक नाली के साथ स्कूल, खेल का मैदान, चारागाह, आबादी और होलिका दहन आदि की व्यवस्था चकबंदी प्रक्रिया की जाती है। जिससे कृषि कार्य सुगम हो जाता है और कृषि उत्पादन में वृद्धि होती है।

Share This Article
Leave a Comment