मिशन अंकूर कि सफलता के लिए प्रशिक्षण कि सीख बच्चों तक-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
1 Min Read
sddefault 2

 

मिशन अंकूर कि सफलता के लिए प्रशिक्षण कि सीख बच्चों तक
विद्दा प्रवेश गतिविधियां प्रारंभ हुई

 

नई शिक्षा निति के लागु होते ही शासकीय शालाओ में भी शिक्षण के विभिन्न बदलाव नजर आने लगे हैं,
निपूण भारत अंतर्गत नवीन शिक्षा निति के उद्देश्य को पुर्ण करने के लिए, देश के सभी राज्यो मे एफ एल एन फाउंडेशन लिटरेसी एंड न्यूमैरेसी ,का अभियान चलाया गया है, जिसमे मध्य प्रदेश मे इसे मिशन अंकुर के नाम राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा 3 से 9 वर्ष के सभी बच्चों को अपने स्तर की दक्षता प्राप्त करवानी है जिसमे अभी कक्षा एक व दो में बच्चों को पहले चार सप्ताह किताबों से अध्यापन कार्य नहीं करवाया जाना हे | इसी कड़ी में बच्चों के बीच जिला स्त्रोत समूह कि शिक्षिका ज्योत्सना मालवीय शा हाइस्कूल हुडा झाबुआ द्वारा कागज़ की छोटी छोटी गेंद बनवाकर बच्चों से विद्धा प्रवेश अंतर्गत गतिविधियाँ करवा कर अध्यापन किया जा रहा हे | जिसमें बच्चे भी बहुत रोचकता से सीख रहे हैं | एसी शैक्षणिक व रोचक गतिविधियों के माध्यम से बच्चों का रचनात्मक विकास होगा एवं खेल के साथ-साथ टीम भावना व नेतृत्व के गुणों में भी वृद्धि होगी|

Share This Article
Leave a Comment