तेवरी मे लिखी जा रही विकास की नई इबारत
जिला कटनी – स्वीट कार्न एवं इससे बने लजीज व्यंजनों और मक्के की फसल की वजह से कार्न विलेज की पहचान रखने वाले तेवरी ग्राम पंचायत की जिला मुख्यालय कटनी से दूरी मात्र 22 किलो मीटर है। यहां की सरपंच 23 वर्षीय युवा महिला काजल कमलेश रजक हैं। जो इस साल समाज शास्त्र से स्नातकोत्तर करने के साथ-साथ तेवरी मे विकास की नई इबारत लिखने जा रही हैै।
काजल जिले मे सबसे कम उम्र की निर्वाचित महिला सरपंच है। यहां के 19 वार्डों मे से 10 वार्डों मे महिला पंच है, इसलिए यहां तेवरी के विकास मे महिलाओं की भूमिका सशक्त हुई है।
अपनी पंचायत को स्वच्छता सहित विकास के कई मानकों पर उचांईयां देने हेतु प्रयत्नशील काजल रजक ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से भेंट कर तेवरी को स्मार्ट विलेज बनाने की मंशा व्यक्त की थी। जिस पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने काजल की विकास परक सोच की सराहना की थी और कहा था कि उद्देश्य बेहतर हो तो जनसेवा के लिए राजनीति से बड़ा कोई माध्यम नही हो सकता।
युवा सरपंच काजल बताती हैं कि उनकी पंचायत में अभी कई कार्य प्रगतिरत हैं जैसे 11.76 लाख रुपए की लागत से खेल मैदान का बाउंड्री वाल निर्माण, जल जीवन मिशन के तहत करीब पौने दो करोड़ से पानी टंकी निर्माण व 11.83 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण सहित जल संरक्षण व संवर्धन के लिए करीब 14 लाख रुपए से कंटूर निर्माण कार्य जारी है। 15 वंे वित्त आयोग की करीब 14 लाख रुपए की राशि से नाली निर्माण कराने की बात कहते हुए काजल ने बताया कि बरहाई भटिया के 80 परिवारों को भी नल-जल योजना से जोड़ने के लिए काम चल रहा है।
यहां 525 हितग्राहियों को विभिन्न पेंशन योजनाओं के तहत पेंशन राशि मिल रही है। पंचायत की 95 फ़ीसदी आबादी खाद्यान्न सुरक्षा के कवच से कवर है। 924 लोगों को राशन पर्ची आवंटित है। यहां 4 आगनवाड़ी केंद्र, 3 सामुदायिक भवन, एक व्यायामशाला और तीन रंगमंच है। प्रधानमंत्री आवास योजना के 319 आवंटित आवासों में से 305 का निर्माण पूरा हो गया और हितग्राही अपने घरों में रहने लगे हैं।
मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के दौरान यहां कुल 163 आवेदन पत्र मिले जिन्हें हितलाभ व स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया।
युवाओं को साहित्य व खेल से जोड़ने का प्रयास
पंचायत में केवल विकास कार्यों के माध्यम से ही नहीं बल्कि सामाजिक संस्कार विकसित करने की भी कोशिश हुई। युवाओं को साहित्य व खेल से जोड़ने के लिए विशेष प्रयास किए गए हैं। खेल मैदान को सुरक्षित करने बाउंड्री वाल निर्माण और सुशिक्षित समाज के निर्माण के लिए पुस्तकालय संचालित हो रहे हैं। जहां सांस्कृतिक व महापुरुषों तथा सामान्य ज्ञान की पुस्तकें उपलब्ध हैं। ताकि युवा प्रतियोगी परीक्षाओं की भी तैयारी कर सकें।