भव्य कलश यात्रा के साथ ग्रामदेवी के मंदिर में अखण्ड मानस पाठ शुरू-आंचलिक ख़बरें-प्रमोद मिश्रा

Aanchalik Khabre
5 Min Read
WhatsApp Image 2022 01 16 at 7.01.30 PM

 

गाँव के सुख शान्ति एवं निरन्तर प्रगति के लिए की जा रही ग्राम देवी की पूजा आराधना

 

विकास खण्ड रामनगर के ग्राम पंचायत छीबों में गाँव की ख्याति प्राप्त ग्राम देवी छिबाइन दाई की वात्सल्य मयी अहैतुकी कृपा दृष्टि गाँव के सभी ग्रामीणों पर बनी रहे इसी मंगलकामना के साथ ग्राम देवी की आराधना के लिए आज मढ़ी मन्दिर से कलश यात्रा शुरू की गई जो पूरे छीबों गांव से लेकर पियरियामाफी गाँव तक की प्रदक्षिणा की

छीबों में राम जानकी मंदिर में पूजन कर छीबों के प्रमुख मार्ग में नाचते गाते हुए ग्राम देवी छिबाईनदाई के मंदिर में पहुंचे और फिर गाजे बाजे के साथ देवी का पूजन कर मानस महोत्सव के निर्विध्न सम्पन्न होने की मंगलकामना की और अखण्ड मानस पाठ का पूजन कर शुभारंभ किया गया
वैदिक पूजन प0 बृज नन्दन प्रसाद बलुआ महाराज ने सम्पन्न कराया

पिछले दो वर्ष से हो रहा है अखण्ड मानस महोत्सवWhatsApp Image 2022 01 16 at 7.01.26 PM

छीबों गाँव के लोग निरन्तर प्रगति पर अग्रसर रहें किसान खुशहाल रहें युवा पीढ़ी शिक्षा प्राप्त कर गाँव का नाम रोशन करें इसी मनोकामना पूर्ति हेतु कुछ नवयुवकों नें पिछले दो वर्षों से 35 दिवसीय श्री रामचरित मानस अखण्ड पाठ कर ग्राम देवी छिबाइन दाई की आराधना करने की इच्छा व्यक्त की इस नेक काम के लिए छीबों व पियरियामाफी गाँव के सभी ग्रामीणों ने अपनी अपनी सहमति देते हुए यथासंभव आर्थिक व शारीरिक सहयोग का भरोसा दिया जिसके कारण कुलदेवी के मंदिर में अखण्ड श्री रामचरितमानस पाठ पिछले दो साल पूर्व 9 फरवरी से शुरू हुई जो 13 मार्च तक अनवरत जारी रही और 18 मार्च को मानस समाप्ति हवन एवं 19 मार्च को 11क्विंटल का विशाल भंडारा सम्पन्न हुआ था

पिछले वर्ष माघ मास में आयोजित हुआ मानस महोत्सव

आचार्य बृज नन्दन प्रसाद बलुआ महाराज ने बताया कि माघ मास में इस मंदिर में विशाल मेला विगत कई वर्षों से लग रहा है आस्थावानों के अनुग्रह करने पर पिछले वर्ष से इस मानस महोत्सव को इसी माघ मास में रखा गया है
उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष मानस महोत्सव पाठ 15 जनवरी को कलश यात्रा के साथ अखण्ड मानस पाठ का शुभारंभ एवं 18 फरवरी को मानस समाप्ति हवन एवं 19 फरवरी को विशाल भण्डारा आयोजित किया गया था

उन्होंने बताया कि इस ज्ञान यज्ञ में पिछले दोनों साल छीबों पियरियामाफी गाँव के साथ साथ क्षेत्र के गाँव के सभी आस्थावान लोगों से यथासंभव सहयोग मिला था इसी भरोसे के साथ इस वर्ष भी कार्यक्रम का आयोजन सुनिश्चित किया गया है

परम्परा रही है कि हर शुभ कार्य करने के पूर्व गाँव की प्रथम ग्राम देवी के मंदिर में पूजन आराधना की जाती रही है जो आज भी कायम है आज भी इस ग्राम देवी के श्री चरणों में मत्था टेकने एवं पूजन आरती के बाद ही शुभ कार्य सम्पन्न माने जाते हैं
गाँव का हर व्यक्ति इस ख्यातिप्राप्त ग्राम देवी के श्री चरणों में मत्था टेकने को पहुंचते रहे हैं और भगवती से मंगल कामनाएं करते हुए भी देखे जा रहे हैं
और वात्सल्यमयी भगवती उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी भी करती हैं
ऐसे में इस आस्था के केंद्र स्थल में गाँव के लोगों की श्रद्धा लगी हुई है
लोगों द्वारा किए जा रहे इस नेक कार्य की मुक्त कण्ठ से प्रशंसा की जानी चाहिएWhatsApp Image 2022 01 16 at 7.01.13 PM

आयोजन समिति ने सभी लोगों से अपील की है कि इस मानस महोत्सव में ग्राम सभा छीबों और ग्राम सभा पियरियामाफी के सभी लोग पूर्ववत की तरह प्रतिभाग कर सहयोग करें और अपने समय के अनुरूप अखण्ड मानस पाठ कर ग्राम देवी की कृपा प्राप्त करें
इस कथा महोत्सव के तत्वावधान में आयोजित ज्ञान गंगा की अविरल धारा में अपनी सामर्थ्य अनुसार मदद करें और कार्यक्रम सफल बनाने का उपक्रम सुनिश्चित करें
ग्राम देवी भगवती छिबाइन दाई की अहैतुकी कृपा दृष्टि सब पर बरसती रहे इसकी मंगल अनुशंसा करते हैं

Share This Article
Leave a Comment