दिनांक 11.08.2022 को कुछ न्युज चेनल व सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें कुछ व्यक्ति एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे है, उक्त घटना पुलिस अधीक्षक झाबुआ अरविंद तिवारी के संज्ञान में आते ही वीडियो के बारे में पता लगाकर जल्द से जल्द आरोपियों को पुलिस गिरफ्त में लेने हेतु अति. पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे के नेतृत्व में प्रथक-प्रथक टीमों का गठन किया गया।
पुलिस टीम द्वारा तुरंत मामले को संज्ञान मे लिया जाकर एवं वीडियों से संबंधित जानकारी एकत्रित की गई, जो मामला रुपारेल ग्राम का होना पाया गया। पिड़ित महरबान पिता बाबु ओसारी निवासी रूपारेल के बताये अनुसार तत्काल थाना रायपुरिया की पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अपराध क्र 399/2022 धारा 147, 148, 149, 323, 294, 506, 364, 354 भादवि का आरोपी मुकेश कटारा पिता रायचंद कटारा एवं अन्य 05 लोगो के विरुध्द पंजीबद्ध कर 2 घंटों के भीतर ही पुलिस टीम द्वारा तत्काल दबिश देकर अपहर्ता को दस्तयाब किया गया एवं मुख्य आरोपी मुकेश कटारा सहित तीन आरोपी को पुलिस हिरासत में लिया गया।
चंद घंटों के भीतर ही पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 3 अन्य आरोपियों को भी पुलिस गिरफ्त में लिया गया है। घटना प्रकाश में आने के उपरांत पुलिस टीम द्वारा अब-तक 6 आरोपियों को पुलिस हिरासत में लिया जा चुका है एवं आरोपी से घटना में प्रयुक्त एक मोटर सायकल जप्त की गई है। झाबुआ पुलिस टीम द्वारा तत्काल संज्ञान लेकर सख्त एवं कठोर कार्रवाई की गई है। घटना के संबंध में आरोपियों से पुछताछ जारी है।
संपुर्ण जाँच में अब-तक पाया गया कि अपहर्ता, मेहरबान की दुसरी पत्नि है जो आज से करीबन 08 माह पूर्व मुकेश के साथ रहने चली गई थी। दिनांक 10.08.2022 की शाम वापस मेहरबान के पास ग्राम रुपारेल आ गई जिससे क्षुब्ध होकर मुकेश अपने अन्य साथियो के साथ रुपारेल आकर अपहर्ता के साथ मारपीट की तथा बलात अपहरण कर ले गए। उसी मारपीट के दौरान का यह वीडियो होना पाया गया।
जप्त सामग्री :-
घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल क्रं. MP-45-MS-6367
हिरासत में लिये गये आरोपियों के नाम :-
01. मुकेश पिता रायचन्द्र कटारा उम्र 35 वर्ष निवासी अजब बोराली पेटलावद
02. गोपाल पिता राजु कटारा उम्र 20 वर्ष निवासी अजब बोराली पेटलावद
03. शंभु पिता धारजी गणावा उम्र 45 वर्ष निवासी बावडी पेटलावद
04. राजु पिता रायचन्द्र कटारा उम्र 40 वर्ष निवासी अजब बोराली पेटलावद
05. नरसिंह पिता रायचन्द्र कटारा उम्र 28 वर्ष निवासी अजब बोराली पेटलावद
06. नीलेश पिता सकरिया खराडी उम्र 25 वर्ष निवासी अजब बोराली पेटलावद
सराहनीय कार्य में योगदान :-
उक्त घटना का खुलासा करने में एसडीओपी झाबुआ सुश्री सोनु डावर, थाना प्रभारी रायपुरिया निरी. राजकुमार कंसारिया, उनि महावीर वर्मा, उनि अशफाक खान, उनि एमएल लश्करी, सउनि रियाजउलहक, सउनि फोदलसिंह, सउनि दिग्वीजय सिंह, प्रआर. शोभाराम, प्रआर. निर्मला, आर. रितुबाला, आर. मुकेश, आर. राजु, आर. तरवेज, आर. दुर्गेश, आर. राकेश, आर. सुरेश का सराहनीय योगदान रहा।
“चंद घंटो में ही रायपुरिया क्षेत्र में एक महिला के साथ बर्बरता करने वाले 06 आरोपी पुलिस हिरासत में-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर
Leave a Comment
Leave a Comment