जबलपुर शहर के लगभग 3 लाख 60 लोगों को अब बिजली के बिल मैनुअल की जगह पेपरलेस (मोबाइल) पर भेजे जाएँगे। बिजली कंपनी ने पुराने सिस्टम को समाप्त कर दिया है और नई व्यवस्था लागू कर दी है। इससे जहाँ कंपनी कागज को बचाएगी वहीं पर्यावरण फ्रेंडली भी रहेगा। उल्लेखनीय है कि अभी तक फेडको कंपनी द्वारा मीटर रीडिंग कर बिजली बिल प्रदान किया जा रहा था ठेका समाप्त होते ही पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में नई व्यवस्था लागू कर दी गई है
दक्षता एप के माध्यम •से मीटर रीडिंग का काम किया जाएगा। जिसको सर्वर पर अपलोड किया जाएगा। इसके बाद उपभोक्ताओं के बिजली कंपनी में रजिस्टर्ड की जाएगी। उसे आने-जाने मोबाइल नंबर पर बिजली बिल एसएमएस इसके साथ ही इसी एसएमएस में बिजली बिल के भुगतान का लिंक भी भेजा जाएगा। जो ऑनलाइन का कहना है कि बिल का भुगतान करना चाहते हैं वे इससे बिल का भुगतान किया जाएगा। बिल जनरेट होने के बाद उपभोक्ताओं को कम से कम 10 दिन पूर्व
का समय बिल भुगतान के लिए दिया जाएगा। एसएमएस, ई-मेल पर लिंक पर देख सकेंगे बिजली बिल उपभोक्ता अपने बिजली के बिल रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस, ई-मेल और कंपनी द्वारा भेजे गए लिंक पर देख सकेंगे। इसके साथ ही कंपनी ने उपभोक्ताओं को मैनुअल बिल प्राप्त करने की भी सुविधा दी है। स्थानीय कार्यालय पहुँच कर मैनुअल बिल प्राप्त किया जा सकता है।
ऐसे लेंगे रीडिंग मीटर रीडिंग के लिए फेडको कंपनी में कार्य करने वाले कर्मचारियों को ही आउटसोर्सिंग के आधार पर रखा जाएगा। इससे जहाँ मीटर रीडिंग करने वाले बेरोजगार भी नहीं होंगे, साथ ही बिजली कंपनी को भी दक्ष कर्मचारी मिल जाएँगे। दक्षता एप के माध्यम से उपभोक्ताओं के मीटरों की रीडिंग
निर्देश पर जबलपुर में ई-बिलिंग सिस्टम को लागू कर दिया गया है। आने वाले दिनों में इस व्यवस्था को अन्य जिलों में भी लागू होगी अरविंद चौबे, मुख्य महाप्रबंधक
मैनुअल सिस्टम खत्म, मिलेंगे पेपरलेस | बिजली बिल, लागू हुई नई व्यवस्था एप के माध्यम से रीडिंग अपलोड होते ही मोबाइल पर पहुँचेगा-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

Leave a Comment Leave a Comment