पत्रकारों की मांगों को लेकर जंतर मंतर पर महाप्रदर्शन-आँचलिक ख़बरें-अरुण कुमार

Aanchalik Khabre
5 Min Read
WhatsApp Image 2022 04 01 at 10.34.57 AM 1

वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया ने पत्रकारों की 30 सूत्रीय मांगों को लेकर दिल्ली के जंतर मंतर पर महाप्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री कार्यालय को ज्ञापन सौपा। नई दिल्ली ।
देश के पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ़ इंडिया ने बुधवार को दिल्ली के जंतर मंतर पर महा प्रदर्शन किया I इसमे देश के लगभग 30 पत्रकार संगठनों ले भाग लिया I इन संगठनों के पत्रकारों ने पत्रकारों की दयनीय स्थिति पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि देश के पत्रकारों को इस से बाहर निकालना चाहिए I तभी पत्रकार देश के विकास मे भागीदार बन सकते है I
इस मौके पर सभी वक्ताओं ने कहा कि पत्रकार देश और दुनियाँ मे होने वाली सभी घंटनाओ को दिखाते और छापते है I इन खबरों मे कुछ खबरें सामने वालो को पसंद नहीं आती है जिसके कारण उनकी सुरक्षा की समस्या उत्पन हो जाती है और उन पर फर्जी FIR तक दर्ज करा दी जाती है I इसलिए इनकी सुरक्षा सर्वोपरि है I वैसे तो देश में सैकड़ों पत्रकार एसोशिएशन है जो पत्रकारों के प्रतिनिधित्व का दावा तो करती है लेकिन इनकी सुरक्षा के बारे मे कोई भी बात नहीं करता है I वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ़ इंडिया ने पिछले पांच छ सालों में पत्रकारों के हितों को लेकर कई आंदोलन किए हैI उससे देशभर के पत्रकारों में वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ़ इंडिया ही अग्रणी संस्था नज़र आती है जो हर तरह से पत्रकारों के लिए और उनके साथ खड़ी होकर उनका हर तरह से सहयोग करती है IWhatsApp Image 2022 04 01 at 10.34.56 AM 1

प्रधानमंत्री कार्यालय को दिये गए ज्ञापन मे निम्न मांगो को शामिल किया गया है। इनमें से प्रमुख मांगो में पत्रकार सुरक्षा कानून बनाया जाए ,मीडिया आयोग का गठन किया जाए ।
प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया को भंग करके जिला स्तर पर मीडिया कॉउंसिल बनाये जाए । देश के सभी पत्रकारों का नेशनल रजिस्टर बनाया जाए । अन्य मांगों में गैर मान्यता
प्राप्त पत्रकारों को स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिये उन्हें आयुष्मान भारत योजना से जोड़ा जाए। वरिष्ठ पत्रकार 60 साल से ऊपर
के पत्रकारों को 20 हज़ार रुपये की मासिक पेंशन दी जाए ।
पत्रकारो को केंद्रीय राशनिंग प्रणाली से जोड़ने के साथ साथ
देश मे ई-पेपर को मान्यता कि बात भी कही गई है। इसके अलावा पत्रकारो को सरकारी मान्यता देने की नीति को सरल करने तथा पीआईबी की पत्रकारो को मान्यता देने के लिये जारी नई गाइडलाइन्स को वापिस लिया जाए व सेंट्रल प्रेस एकरीडिशन समिति को भंग करने कि मांग रखी गई है।WhatsApp Image 2022 04 01 at 10.34.57 AM

अन्य मांगों में पत्रकारो को सम्मानजनक ढंग से अपना कार्य करने देने हेतु एक विशेष प्रोत्साहन नीति बनायी जाए‌ तथा मीडिया से जुड़े कानूनी मामलों के जल्द निपटारे के लिए आयोग बनाये जाने कि मांग रखी गई है। साथ साथ

पत्रकारो को रियायती दरों पर भूखंड आबंटित करना,जिला स्तर पर प्रेस कल्ब व मीडिया सेन्टर गठन करना, महिला पत्रकारो के लिये, होस्टल बनाना, पत्रकारो को इन्शुरन्स कवर उपलब्ध करवाना एवं पत्रकार की आकस्मिक मृत्यु होने पर उसके परिवार को आर्थिक सहायता देने कि बात भी कही गई है।WhatsApp Image 2022 04 01 at 10.34.56 AM
इस मौके पर भारतीय मजदूर संघ दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष अनीश मिश्रा ने वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया के आहवान पर महाप्रदर्शन में आए पत्रकार संगठनों को हर संभव सहायता एवम मार्गदर्शन का आश्वासन दिया। महाप्रदर्शन में केरल से सीजू , उत्तराखंड के अध्यक्ष श्री सुनील गुप्ता जी ,श्री रजनीश जी ,हरियाणा से कार्यकारी अध्यक्ष श्री विकास सुखीजा जी अध्यक्ष श्री योगेश सूद जी महासचिव श्री संजीव कौशिक जी , मध्य प्रदेश के श्री राजेंद्र जैन जी श्री मधु सिंह नेशनल फाउंडेशन से, श्री शिव कुमार जी जबलपुर से , नेशनल प्रेस क्लब से नंद गोपाल, आई एन एस से प्रदीप महाजन, राम गोपाल, श्री राकेश कुमार के साथ साथ इस अवसर पर WJI के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप चौधरी राष्ट्रीय महासचिव नरेंद्र भंडारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय उपाध्याय राष्ट्रीय सचिव विपिन चौहान के अलाबा दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष संदीप शर्मा महासचिव देवेंद्र सिंह तोमर उपाध्यक्ष सुधीर सलूजा उपाध्यक्ष अशोक धवन परामर्शदाता देवेंद्र पंवार,प्रमोद गोस्वामी मीडिया सेक्रेटरी धर्मेंद्र भदौरिया वरिष्ठ पत्रकार मुकेश मधुर, ईश मलिक प्रीतपाल सिंह, अशोक सक्सेना अशोक धवन, सुनील परिहार नरेंद्र धवन, श्री विजय वर्मा, श्री जगजीत सिंह आदि उपस्थित थेI
धरने के उपरांत संगठन के महासचिव नरेंद्र भंडारीजी ने कहा,
हम पत्रकारो को एक साथ एक प्लेटफार्म पर लाने का प्रयास कर रहे हैं। पत्रकारो को अपना अधिकारो को ध्यान में रखते हुए उनको जागरुक बनाने का काम हमारे संगठन कर रही है।

Share This Article
Leave a Comment