स्काउट गाईड में सहभागिता करने के लिए छात्र,छात्राओ का उत्साह वर्धन किया-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

Aanchalik Khabre
1 Min Read

 

भारत स्काउट गाईड जिला एसोसिएशन झाबुआ के अध्यक्ष, ओमप्रकाश शर्मा‌,जिला सहसचिव प्रदीप पंड्या ने रानापुर विकासखंड की शाखा, उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ,शासकीय कन्या उ‌च्चतर माध्यमिक विद्यालय ,गोल्डन फ्युचर अंग्रेजी माध्यम स्कूल मे पहुँचकर, भारत स्काउट गाईड की गतिविधियों को बढा़ने के लिए, प्राचार्य के एल सोलंकी,दशमसिह बघेल,राजेश जैन व स्काउट प्रभारियो एवं संस्था के अन्य शिक्षको से चर्चा करने के पश्चात्, जिला सह सचिव प्रदीप पंड्या ने छात्र ,छात्राओ से स्काउट गाईड गतिविधियों करवाकर, स्काउट गाईड के प्रति सहभागिता करने के लिए छात्र,छात्राओ का उत्साह वर्धन किया ।
प्राचार्यो द्वारा स्काउट गाईड के लिए पंजीयन व सक्रिय गतिविधियों को‌ विद्यालय मे संचालन करने का विश्वास दिलाया , अनिल‌ कोठारी यतीन्द्र डोसी,पीटर बबेरिया,मनमोहन दुर्गेश्वर,राजेश गोर,दीपक‌ टेलर शिक्षको ने उपस्थित होकर सहभागिता करी।

Share This Article
Leave a Comment