जिला कटनी – बरही आगामी 4 एवं 5 जून 2022 को नामदेव समाज का राष्ट्रीय अधिवेशन युवा युवती परिचय एवं सामूहिक विवाह सम्मेलन माँ शारदा की नगरी मैहर में सम्पन्न होने जा रहा है। इसी सम्मेलन को सफल बनाने बरही नगर के नामदेव समाज के द्वारा एक बैठक मंगल भवन में आयोजित की गई जिसमें प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र नामदेव, सचिव मैहर दीपक नामदेव, सेवा विभाग मैहर योगेंद्र नामदेव, बदेरा सर्किल अध्यक्ष अजय नामदेव , बरही नगर के समाजसेवी रजनीश नामदेव एवं कपिल नामदेव, शरद नामदेव, कृष्ण कुमार नामदेव ,अशोक नामदेव, राजा नामदेव ,लखन नामदेव ,मोहन नामदेव, चैम्स नामदेव आदि समाजिकजन उपस्थित रहे।