चुनाव प्रचार के वाहन से 10 पेटी शराब की जप्त-आंचलिक ख़बरें-के के शर्मा

Aanchalik Khabre
2 Min Read

 

शिफ्ट डिजायर गाड़ी से गांवों में बंटने जा रही थी शराब –

तहसीलदार एवम थाना प्रभारी की सयुंक्त कार्यवाही –

 

भितरवार – त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन की जैसे जैसे मतदान की तिथि नजदीक आ रही है वैसे- वैसे चुनावी सरगर्मियां अंचल में बढ़ गयी है ।और चुनावी प्रत्याशी जीतने के लिए मतदाताओं को लुभाने के किये हर सम्भव प्रयास कर रहे हैं। उन्हें लुभाने के लिए शराब , पैसे , साड़ी , मुर्गा जैसे कई सामान बांट रहे हैं । वहीं निर्वाचन आयोग द्वारा स्वच्छ एवं निष्पक्ष निर्वाचन कराने के लिए सभी निर्वाचन अधिकारियों को आदर्श आचार संहिता का पालन कराते हुए शांतिपूर्ण तरीके से बगैर किसी भय या प्रलोभन के चुनाव कराने के निर्देश दिए हैं। इन्हीं निर्देशों के पालन में शनिवार को भितरवार प्रशासन भी पूरी तरह चौकस नजर दिखाई दिया। इस दौरान प्रशासन के अधिकारियों को सूचना लगी कि किसी प्रत्याशी के द्वारा अपने पक्ष में मतदान कराने के उद्देश्य से गांव में बांटने के लिए शराब ले जाई जा रही है। उक्त सूचना की तस्दीक के लिए भितरवार तहसील दार श्यामू श्रीवास्तव, थाना प्रभारी प्रशांत शर्मा एवं नायब तहसीलदार कमल सिंह कोली द्वारा प्रचार प्रसार में लगे वाहनों की छानबीन शुरू की इस दौरान गोहिंदा गांव में बिना नम्बर एक शिफ्ट डिजायर कार में अवैध रूप से प्रत्याशी के द्वारा चुनाव में बांटने के लिए ले जाई जा रही 10 पेटी देसी शराब मिली। शराब की पेटी एवम शिफ्ट कार को जप्त कर , उक्त युवक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है । पुलिस ने करीब 8 लाख रुपये का मशरूका बरामद किया है ।

Share This Article
Leave a Comment