30 जनवरी 2022 राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि एवं आजादी के अमृत महोत्सव पर स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के रूप में मनाया गया-आँचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 01 30 at 4.05.14 PM

इस अवसर पर जिला चिकित्सालय झाबुआ मैं डॉक्टर जे पी एस ठाकुर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉक्टर एनके पठान जिला कुष्ठ अधिकारी झाबुआ, डॉक्टर देवेंद्र भायल, डॉक्टर डोडवाल, डॉक्टर योगेंद्र अजनार, डॉक्टर चतुर्वेदी , डॉक्टर जे एस बघेल एवं समस्त अधिकारी कर्मचारी की उपस्थिति में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर राष्ट्रपिता के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। उसके पश्चात संकल्प एवं अपील का वाचन कर निर्धारित समय पर 2 मिनट का मौन रखकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।WhatsApp Image 2022 01 30 at 4.04.57 PM
स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान जिसके अंतर्गत जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में सरपंच के माध्यम से ग्रामीणों की उपस्थिति में संकल्प तथा अपील का वाचन किया गया।
जिले में 31 जनवरी से 13 फरवरी 2022 तक कुष्ठ पखवाड़े के रूप में मनाया जावेगा। जिसमें आशा आंगनवाड़ी क्षेत्रीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा घर घर भेंट देकर कुष्ठ रोगों के बारे में आमजन में व्याप्त छुआछूत की भ्रांति को दूर करने हेतु समूह चर्चा, रैली, हेल्थ कांटेक्ट, स्कूल सर्वे तथा जल तेल उपचार स्क्रीन कैंप आयोजित कर छिपे हुए रोगियों का सत्यापन कर जांच उपचार की सीमा लाकर लाभान्वित किया जाएगा। पखवाड़े के अंतर्गत कोविड 19 से बचाव हेतु जरूरी सावधानी जैसे मास्क का उपयोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का विशेष ध्यान दिया जाना सुनिश्चित करें।
उक्त कार्यक्रम का आभार श्री संदीप खरे एन एम ए शहरी क्षेत्र झाबुआ ने व्यक्त किया.WhatsApp Image 2022 01 30 at 4.04.58 PM

बी

Share This Article
Leave a Comment