देवघर- देवीपुर प्रखंड क्षेत्र के कासाठी पंचायत के मुखिया, प्रत्याशी घर घर जाकर, डोर टू डोर आम जनता से मिलकर वोट देने का अपील कर रहा है। प्रत्याशी का कहना है कि, जात पात से हटकर विकास के मुद्दे पर वोट करें, चुनाव का मुद्दा विकास स्वास्थ्य शिक्षा बिजली सड़क विधवा पेंशन वृद्धा पेंशन, जैसे अन्य समस्याओं तथा प्रधानमंत्री आवास जैसे योजनाओं को लेकर, जनता के बीच काम करने का आश्वासन देते हुए, चुनाव मैदान में उतरे हैं प्रत्याशी।
कासाठी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी ने घर घर जाकर किया जनसम्पर्क-आंचलिक ख़बरें- वैद्यनाथ प्रसाद यादव के साथ राजा कुमार यादव
