तेंदूखेड़ा -तेजगढ़ अतंर्गत ग्राम पिपरिया सुनवाही, सात माह मां नर्मदा परिक्रमा कर लौटा 20 लोगों जत्था. ग्रामीण ने गाजेबाजे ढोल नगाड़ों के साथ किया भव्य स्वागत. सुनवाई सरपंच पूर्व लखन यादव पूज्य, माता पिता सहित 20 लोगों का जत्था, परिक्रमा से घर लौटने पर, मां नर्मदा श्रद्धालुओं का ग्रामीण पुष्प माला श्रीफल भेंट कर, किया भव्य स्वागत. इस अवसर सुनवाई ग्राम मां नर्मदे हर जयकारे गूंज उठा. ग्राम वासियों मां नर्मदा जी की परिक्रमा से वापस आए, वृद्ध जनों का जनों श्रीफल भेट देखकर, आशीर्वाद लेते हुए भव्य स्वागत किया गया..